कुछ ऐसा करके दिखा कि खुद खुश हो जाये खुदाः डीएम

कुछ ऐसा करके दिखा कि खुद खुश हो जाये खुदाः डीएम

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 6:13 PM

उर्दू भाषी छात्र-छात्रा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत हुआ भाषण, वाद विवाद प्रतियोगिता सहरसा . स्थानीय प्रेक्षा गृह में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग उर्दू निदेशालय एवं बिहार पटना के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को उर्दू भाषी छात्र-छात्रा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत भाषण, वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने संबोधित करते कहा कि प्रतिभागियों के आंतरिक प्रतिभा को उजागर करना, तार्किक क्षमता का विकास करना कार्यक्रम आयोजन के मुख्य उद्देश्यों में से एक है. उन्होंने कहा कि विषय केंद्रित वाद विवाद, भाषण ज्ञानवर्धन के साथ व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होता है. प्रत्येक विद्यार्थियों को इस प्रकार के आयोजनों में उत्साहपूर्वक भाग लेना चाहिए. जिलाधिकारी श्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों के समेकित विकास के लिए विभिन्न प्रकार के योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. जो निर्बाध उच्च शिक्षा ग्रहण में सहायक है. प्रत्येक विद्यार्थी को संचालित योजनाओं से लाभान्वित होने का प्रयास अपने उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए करना चाहिए. उन्होंने वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते कहा कि कुछ ऐसा करके दिखा कि खुद खुश हो जाये खुदा. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. उर्दू निदेशालय एवं जिला प्रशासन द्वारा तीन वर्गों में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें स्नातक, इंटर एवं मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्रा को भाग लेने की अनुमति रही. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार का प्रावधान है. आयोजित कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, प्रभारी पदाधिकारी उर्दू कोषांग सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी मो एहसान, उप निदेशक जन संपर्क आलोक कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी, डॉ अबुल कलाम, राजद जिलाध्यक्ष प्रो मो ताहिर, जदयू नेता मों मोहिउद्दीन सहित अन्य संबंधित मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन अबु फरह सादगी एवं मो आफताब ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version