दो किलो का शिष्ट निकाल महिला को दिया जीवन दान
दो किलो का शिष्ट निकाल महिला को दिया जीवन दान
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने निशुल्क किया ऑपरेशन सोनवर्षाराज. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह कोसी क्षेत्र के प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डाॅ कुमार विवेकानंद ने साल भर से रक्तस्राव की समस्या से जूझ रही एक 52 वर्षीय महिला का सफल ऑपरेशन कर दो किलो का शिष्ट निकाल जीवन दान दिया है. इस आपरेशन के लिए चिकित्सक ने न केवल कोई शुल्क लिया, वहीं उनके कंपाउंडर सत्यम ने रक्तदान भी किया. मिली जानकारी के अनुसार सौरबाजार अंचल क्षेत्र स्थित कांप गोलमा की 52 वर्षीय रामदाय देवी बीते एक वर्ष से रक्तस्राव से पीड़ित थी. साथ ही उसका पति नंदकिशोर पासवान भी मानसिक रूप से विक्षिप्त था. बीमार महिला की जांच पड़ताल करने पर पता चला कि उसे शिष्ट की समस्या है तथा खून की कमी भी है. जिसमें काफी पैसे खर्च करना पड़ता. लेकिन महिला की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर देख किरण आदित्य हाॅस्पिटल के कंपाउंडर सत्यम ने रक्त देकर डाॅ विवेकानंद से निशुल्क ऑपरेशन करने का आग्रह किया. जिस पर डाॅक्टर द्वारा बीमार महिला का सफल आपरेशन कर करीब दो किलो का शिष्ट निकाला गया. इस बाबत डाॅ विवेकानंद ने बताया कि महिला की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर और नाजुक देख मानवता के नाते निशुल्क ऑपरेशन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है