17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डबल इंजन सरकार काॅरपोरेट घरानों की सरकार- विनोद

डबल इंजन सरकार काॅरपोरेट घरानों की सरकार- विनोद

संयुक्त किसान मोर्चा व केंद्रीय ट्रेंड यूनियन के राष्ट्रीय व्यापी आह्वान पर जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन सहरसा . संयुक्त किसान मोर्चा व केंद्रीय ट्रेंड यूनियन के राष्ट्रीय व्यापी आह्वान पर मंगलवार को समाहरणालय पर चेतावनी रैली निकाली गयी. रैली रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म एक के बाहरी मैदान में सुबह नौ बजे दिन से महिला, पुरुष, किसान, मजदूर, खेत मजदूर का जुटान शुरू हो गया था. जिसके बाद से किसान, मजदूरों ने अपनी मांगों से संबंधित तख्ती लेकर किसान सभा के राज्य सचिव विनोद कुमार के नेतृत्व में चांदनी चौक, महावीर चौक, शंकर चौक, डीबी रोड, थाना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक होते समाहरणालय पहुंचे. किसान मजदूर सरकार के खिलाफ गगनचुंबी नारे लगा रहे थे. किसान मजदूर विरोधी भाजपा सरकार मुर्दाबाद, मजदूर विरोधी चार लेबर कोर्ड वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर चेतावनी रैली निकालकर समाहरणालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को संबोधित करते किसान सभा राज्य सचिव विनोद कुमार ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसान विरोधी, मजदूर विरोधी, जनविरोधी सरकार है. सरकार धीरे-धीरे श्रम कानून को खत्मकर पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है. वहीं किसान सभा के प्रांतीय संयुक्त सचिव रणधीर यादव ने कहा कि डबल इंजन सरकार काॅरपोरेट घरानों की सरकार है. किसान आंदोलन में किए गये वादों को पूरा करने व मजदूर विरोधी कानून को वापस नहीं होने पर आरपार की आंदोलन करेंगे. विभिन्न ट्रेंड मजदूर यूनियन के नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान को ध्वस्त करना चाहती है. श्रम विभागों में अफसर शाही के चलते श्रमिकों का काम नहीं होता है. ऐसे निकम्मी सरकार व पदाधिकारी के खिलाफ बड़ा आं दोलन का करने का उन्होंने आह्वान किया. मौके पर किसान सभा के प्रांतीय नेता गणेश प्रसाद सुमन, कुलानंद कुमार, बद्रीनारायण मंडल, मो शकील अहमद खां, महेंद्र शर्मा, सीटू नेता नसीम उद्दीन, दुखी शर्मा, सुमन कुमार राम, नसीम मिस्त्री, समरूल, मो असलम, इसरफिल, मनोज शर्मा, मुनाजिर, अर्जुन शर्मा, जोगी सादा, रामविलास पासवान, रमेश शर्मा, मिशो देवी, मो सनोबर, किसान नेता भवेश यादव, परमानंद ठाकुर, एटक नेता प्रभुलाल दास, शंकर कुमार, सुरेश साह, मो जाकीर, ऐक्टू नेता कुंदन कुमार, इंटक जिलाध्यक्ष सत्यनारायण चोपाल, आशा देवी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें