इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के कॉन्फ्रेंस में डॉ जितेंद्र सिंह एक्सपर्ट पैनलिस्ट के रूप में हुए मनोनीत
इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के कॉन्फ्रेंस में डॉ जितेंद्र सिंह एक्सपर्ट पैनलिस्ट के रूप में हुए मनोनीत
सहरसा . इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन 2024 का कॉन्फ्रेंस बेंगलुरु कर्नाटक में हो रहा है. इसमें देश-विदेश के प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं. इस कांफ्रेंस के वैज्ञानिक सत्र में हड्डी रोग से संबंधित आधुनिक विज्ञान पर विस्तार से चर्चा हो रही है. जो हड्डी रोग से पीड़ित मानव की सेवा के लिए अति आवश्यक है. आज के इस भाग दौड़ की जिंदगी में साथ ही संतुलित आहार के अभाव में हड्डी एवं जोड़ से पीड़ित रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते यह अति आवश्यक है. ज्ञातव्य हो कि इस महत्वपूर्ण वैज्ञानिक सत्र की आवश्यकता को देखते 2010 में राज्य स्तरीय ऑर्थोपेडिक कॉन्फ्रेंस का आयोजन सुपौल जैसे छोटे शहर में भी डॉ जितेंद्र कुमार सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था. इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन का कॉन्फ्रेंस बेंगलुरु के वर्कशॉप में घुटने के प्रतिस्थापन पर विस्तार से चर्चा हुई. जिसमें सहरसा के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने मुख्य रूप से भाग लिया. इस कांफ्रेंस के सीएमई प्रोग्राम के प्रथम दिन सड़क दुर्घटना से बुरी तरह ग्रसित रोगी, जिसमें हड्डी टूटने के साथ चमड़े व मांस कटने के बाद हड्डी का बाहर निकलकर नुकसान हो जाने के बाद उसका उपचार व रिहैबिलिटेशन पर काफी चर्चा हुई. जिसमें डॉ सिंह को एक्सपर्ट पैनलिस्ट के रूप में मनोनीत किया गया था. साथ ही इन्हें पुरस्कृत भी किया गया, जो काफी हर्ष की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है