डॉ लाला प्रवीण ने हिंदी विभागाध्यक्ष के रूप में पीजी सेंटर में लिया योगदान

डॉ लाला प्रवीण ने हिंदी विभागाध्यक्ष के रूप में पीजी सेंटर में लिया योगदान

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 6:16 PM

प्राध्यापकों ने किया स्वागत सहरसा . हिंदी विभाग पश्चिमी परिसर पीजी सेंटर में नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ लाला प्रवीण कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. इससे पहले डॉ सिन्हा एमएलटी कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे. पदभार ग्रहण के बाद डॉ लाला प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने की होगी. साथ ही वे सुनिश्चित करना चाहेंगे कि कक्षा नियमित चले. प्रशासनिक दायित्व के बावजूद वे खुद भी नियमित कक्षा लेंगे. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ उदय कुमार ने पाग, चादर देकर नए अध्यक्ष डॉ लाला प्रवीण को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में हिंदी विभाग निरंतर ऊंचाईयों को प्राप्त करेगा. हिंदी विभाग के बर्सर व पीजी सेंटर शिक्षक संघ सचिव डॉ श्रीमंत जैनेन्द्र ने डॉ. लाला प्रवीण कुमार सिन्हा का स्वागत करते कहा कि उम्मीद है कि वे हिंदी विभाग की समृद्ध परंपरा को आगे ले जाने का काम करेंगे. मौके पर गणित विभागाध्यक्ष डॉ मुकुंद कुमार सिंह, पीजी सेंटर शिक्षक संघ महासचिव डॉ अरुण कुमार सिंह, एमएलटी कॉलेज सहायक प्राध्यापक डॉ मयंक भार्गव, महेंद्र मंडल, सत्यप्रकाश, सुरेंद्र यादव, राजकुमार, अमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version