16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ ललित नारायण मिश्र बने आरएम कॉलेज प्रधानाचार्य

डॉ ललित नारायण मिश्र बने आरएम कॉलेज प्रधानाचार्य

पूर्व प्रधानाचार्य ने सौंपा पदभार सहरसा. भुपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय कुलपति प्रो डॉ विमलेंदु शेखर झा ने आरएम कॉलेज के प्रधानाचार्य के रूप में महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रो डॉ ललित नारायण मिश्र को जिम्मेदारी सौंपी है. इस बाबत भेजे पत्र के आलोक में निवर्तमान प्रधानाचार्य प्रो डॉ अमरनाथ चौधरी ने गुरुवार को कार्यालय वेश्म में अपना पदभार डॉ मिश्र को सौंपा. नव पदास्थापित प्रधानाचार्य महाविद्यालय के फाउंडर प्राध्यापक रहते महाविद्यालय को अग्रिम पंक्ति तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दिया है. वे महाविद्यालय के वर्सर, आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर, एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर पर रहते अहम भूमिका निभाई है. मालूम हो कि प्रोफेसर इंचार्ज प्रो डॉ अमरनाथ चौधरी ने स्वास्थ्य कारणों से अपने दायित्व से मुक्त करने का आग्रह विश्वविद्यालय कुलपति से किया था. उसके बाद वरीय शिक्षक एसोसिएट प्रोफेसर भौतिकी विभाग प्रो उमेश झा ने सेवानिवृति 31 दिसंबर को होने के निमित अल्प समय के लिए कोई प्रशासनिक जिम्मेवारी नहीं दिये जाने के आग्रह किया था. प्रावधान के अनुरूप प्रो अमरनाथ चौधरी एवं प्रो उमेश झा के बाद वरीयता सूची के वरिष्ठतम शिक्षक डॉ ललित नारायण मिश्र, एसोसिएट प्रोफेसर अर्थशास्त्र विभाग आरएम कॉलेज को तात्कालिक प्रभाव से प्रोफेसर इंचार्ज आरएम कॉलेज सहरसा के पद पर नियुक्त किया गया. साथ ही कुलपति ने प्रो डॉ अमरनाथ चौधरी को निदेशित किया कि वे प्रोफेसर इंचार्ज का प्रभार डॉ ललित नारायण मिश्र को प्रदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें