महाविद्यालय परिवार ने जताया, हर्ष दी बधाई सहरसा. ईस्ट एन वेस्ट काॅलेज समूह के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन व ईस्ट एन वेस्ट काॅलेज की निदेशिका मनीषा रंजन को मैथिली एसोसिएशन नेपाल द्वारा मान इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर शिक्षा, साहित्य व रंगमंच क्षेत्र से जुड़े लोगों ने हर्ष जताते हुए दोनों को बधाई दी है. मालूम हो कि डाॅ रजनीश रंजन को देश भर में मैथिली के विकास में उनके योगदान को देखते हुए जहां यह सम्मान दिया गया है. वहीं शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के साथ-साथ खेल सहित अन्य सामाजिक गतिविधि में अपनी अहम भूमिका को लेकर निदेशिका मनीषा रंजन को मैथिली एसोसिएशन नेपाल के द्वारा इस साल मान इंटरनेशनल अवार्ड से शुक्रवार को नेपाल के विराटनगर स्थित होटल स्वागतम में समारोह आयोजित कर नेपाल सरकार के पर्यटन एवं उड्डयन मंत्री सदानंद मंडल व गणमान्य उपस्थित मेहमान के हाथों इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया. मौके पर मैथिली साहित्य व फिल्म जगत के कई हस्ती वहां मौजूद थे. कोसी क्षेत्र से दोनों महान हस्ती को इंटरनेशनल अवार्ड से नवाजा जाने पर मैथिली एसोसिएशन नेपाल के अध्यक्ष प्रवीण नारायण चौधरी के प्रति भी धन्यवाद व्यक्त किया गया. कहा कि उन्होंने डाॅ रजनीश रंजन व मनीषा रंजन को यह सम्मान व गौरव प्रदान कर मिथिला व मैथिली के विकास में भारत सहित नेपाल का मान बढ़या है. बधाई देने वालों में ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ नागेन्द्र कुमार झा, ईस्ट एन वेस्ट डिग्री काॅलेज के प्राचार्य डॉ बसंत कुमार मिश्रा, रामचंद्र विद्यापीठ पारा मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डॉ राजन कुमार सिंह, ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन के जनसंपर्क पदाधिकारी अभय मनोज, नोडल अंशु कुमार गुप्ता, प्राध्यापक प्रमुख प्रियंका पांडेय, प्राध्यापक रंजय कुमार राजा, उमाशंकर कुमार सिंह, संतोष कुमार, श्रीनिवास, अखिलेश कुमार, सुज्वल कुमार चौधरी ,राहुल कौशिक, रंजन कुमार, सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है