सदस्यता अभियान संयोजक बने डॉ. शशिशेखर झा
सदस्यता अभियान संयोजक बने डॉ. शशिशेखर झा
सदस्यता अभियान को लेकर जिला भाजपा की हुई बैठक सहरसा . भारतीय जनता पार्टी जिला सदस्यता अभियान कार्यशाला जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में ज़िला भाजपा कार्यालय में आयोजित की गयी. कार्यशाला को मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने संबोधित करते कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक सितंबर से सदस्यता अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा का सदस्य बनाकर करेगी. बिहार में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य है. तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी योजना को आम लोगों के बीच बताने का कार्य करें. प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर बिजली, हर घर शौचालय, किसान सम्मान निधि योजना, विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना सहित केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताने का कार्य करेंं. प्रदेश मंत्री सरोज झा ने कहा कि सदस्यता अभियान को गति देने के लिए ज़िला में छह सदस्यीय टीम में डॉ शशिशेखर झा को संयोजक बनाया गया है. इनके अलावे मदन प्रसाद चौधरी, मनीष कुमार, सज्जन शर्मा, पंकज पाठक, सीमा झा को बनाया गया. जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि सहरसा ज़िला बिहार के सभी ज़िलों से अग्रिम पंक्ति में सदस्यता करेगी. सोलह मंडल में सदस्यता अभियान मंडल अध्यक्ष के संयोजन में दोनों महामंत्री के अलावा तीन सदस्यों का टीम गठन किया गया है. कार्यशाला में नगर निगम महापौर बैन प्रिया, क्षेत्रीय सह प्रभारी सतेंद्र राय, पूर्व ज़िलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी प्रसाद, मदन प्रसाद चौधरी, ज़िला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह सिद्धू, रितेश रंजन, श्रीकृष्ण झा, ज़िला महामंत्री मनोज यादव, मंत्री पंकज पाठक, मुकेश मानस, रिंकी देवी, अनमोल भगत, किसान मोर्चा के अरविंद सिंह, युवा मोर्चा सुरजीत सिंह, अनुसूचित मोर्चा के संजय पासवान, अतिपिछड़ा मोर्चा के महेंद्र राम, चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ शैलेंद्र कुमार, सुमित कुमार सिन्हा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. फोटो – सहरसा 22 – कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि व अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है