तीन साल पूर्व प्रभारी मंत्री के दौर के बावजूद भी गांधी पथ मोहल्ला की नहीं बदली तस्वीरआज होने वाले 20 सूत्री बैठक में मामला उठाने की मांग सहरसा नगर निगम क्षेत्र के गांधी पथ सत्संग मंदिर रोड के साथ मुहल्ला के अंदर के लोग 365 दिनों नाला के गंदा पानी व टूटी- फूटी सड़कों पर चलने को मजबूर हैं. आज तक यह मुहल्ला विकास की राह निहार रहा है. पानी भरे सड़कों पर लोगों को चलने में नगर निगम भी कोई कसर नही छोड़ रहा है. सूर्या हॉस्पिटल के पास वाले नगर निगम की जमीन पर आरसीडी के बने नाला से पानी बहकर पूरे मुहल्ला को सब दिन जलमग्न रख रहा है. नगर निगम हो या अन्य सोर्सेस से भी इस मुहल्ला में ना तो सड़क ना ही नाला अब तक बन पाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले तीन साल पहले 15 सितंबर को तत्कालीन प्रभारी मंत्री जीवेश मिश्रा द्वारा इस गांधी पथ मोहल्ला का निरीक्षण किया गया था. वहां पर मौजूद अधिकारियों को इस मोहल्ला के विकास के लिए कहा गया था. लेकिन आज तक इस मोहल्ला का विकास तो दूर जलनिकासी तक की व्यवस्था जिला प्रशासन एवं नगर निगम नही कर पाया. भाजपा जिला मंत्री व वैश्य समाज प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने गुरुवार को होने वाले बीस सूत्री की बैठक में इस मुद्दा को उठाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है