जलजमाव से निजात के लिए की जा रही नालों की सफाई

आगामी मानसून को लेकर नगर निगम ने की तैयारी, शिकायत समाधान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित, तत्काल समाधान के लिए क्यूआरटी टीम गठित

By Prabhat Khabar Print | June 6, 2024 6:15 PM

आगामी मानसून को लेकर नगर निगम ने की तैयारी, शिकायत समाधान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित, तत्काल समाधान के लिए क्यूआरटी टीम गठित सहरसा. आगामी मानसून को लेकर नगर निगम में होने वाले जलजमाव पर प्रभावी नियंत्रण व नागरिक सुविधा बहाल रखे जाने को लेकर विभागीय निर्देश के आलोक में कार्रवाई की जा रही है. जानकारी देते नगर निगम आयुक्त मुमुक्षु चौधरी ने बताया कि सभी बड़े, मध्यम व छोटे नालों की उड़ाही चरणवार करायी जा रही है. प्रथम चरण में सभी नालों की सफाई एक बार करवा ली गयी है. जबकि द्वितीय चरण की सफाई की जा रही है. इस कार्यों का वार्ड वार सतत अनुश्रवण के लिए उपनगर आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी सहित पांच पदाधिकारियों, कर्मियों की टीम का गठन दिनांक 29 अप्रैल को ही किया गया है. जिनके द्वारा वार्ड वार निगरानी किया जा रहा है. मानसून के समय आमजनों के शिकायत समाधान के लिए कंट्रोल रूम सह कॉल सेंटर स्थापित किया गया है. जो 24 घंटे क्रियाशील हैं. आमजन 06478-291068 पर कॉल कर जलजमाव संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं. साथ ही आम जनजीवन सामान्य एवं सुचारू रखने के लिए क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. जो कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. मच्छरों के प्रकोप के मद्देनजर रोस्टर तैयार कर वार्ड वार फॉगिंग कराया जा रहा है एवं आवश्यकतानुसार छिड़काव भी किया जा रहा है. फोटो – सहरसा 16- नाले की सफाई में जुटे कर्मी. ………………………………………………………………………………………………………….. जिला एथलेटिक मीट का आयोजन 23 एवं 24 जून को सहरसा . जिला एथलेटिक संघ के तत्वावधान में आगामी 23 व 24 जून को स्टेडियम में जिला एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जायेगा. जिला एथलेटिक्स संघ सचिव रौशन सिंह धोनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर 16, अंडर 18, अंडर 20, अंडर 23 एवं ओपन आयु वर्ग के बालक बालिका भाग ले सकते हैं. जानकारी देते जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रौशन सिंह धोनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला के किसी भी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के छात्र छात्रा शामिल हो सकते हैं. एक खिलाड़ी किसी दो खेल विधा में ही भाग ले सकते हैं. इस प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर 5000 मीटर की दौड़ के साथ गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक, ऊंची कूद एवं लंबी कूद की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. जिला स्तर पर आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगामी 28 एवं 29 जून को पूर्णिया में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शिरकत करने के लिए भेजा जायेगा. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सभी खिलाड़ियों को निबंधन कराना अनिवार्य होगा. निबंधन फॉर्म सांई स्पोर्ट्स सुपर मार्केट एवं जिला खेल कार्यालय स्टेडियम सहरसा में उपलब्ध है. निबंधन की अंतिम तिथि 17 जून तक है. खिलाड़ियों का निबंधन निशुल्क है. किसी भी खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देना नहीं पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version