सीएम के स्वागत के लिए सजधज कर तैयार हुआ मेनहा व विशनपुर गांव

तिलावे नदी के किनारे गेट बनाकर टेंट लगाया गया है और बेरीकेटिंग की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 6:44 PM

कल आयेंगे सूबे के सरकार, रंग रोगन का काम अंतिम चरण में सत्तरकटैया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुरुवार को आगमन को लेकर मेनहा व विशनपुर गांव सजधज कर तैयार हो गया है. मेनहा से विशनपुर तक की सड़क एवं इसके बीच पड़ने वाले सभी सरकारी संस्थानों को चकाचक कर दिया गया है. मेनहा महादलित टोला में पक्की सड़क, बिजली, जल नल, पशु शेड, बकरी शेड, इंदिरा आवास, पेंशन, शौचालय आदि सुविधा योग्य लाभार्थियों को उपलब्ध करायी गयी है. मेनहा स्वास्थ्य उपकेंद्र में बने नये भवन की चहारदीवारी की घेराबंदरी कर रंग रोगन कर दुल्हन की तरह सजाया गया है और स्वास्थ्य सुविधा बहाल कर दी गयी है. मेनहा मुसहरी टोला आंगनबाड़ी केंद्र को आकर्षक रूप से सजाया गया है. जिसमें कई तरह की पेंटिंग व स्लोगन लिखा गया है. केंद्र के पास पोषण वाटिका तैयार की गयी है और सभी बच्चों को नयी पोशाक दी गयी है. तिलावे नदी के किनारे गेट बनाकर टेंट लगाया गया है और बेरीकेटिंग की गयी है. विशनपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय को चहारदीवारी से घेर कर तरह-तरह की पेंटिंग बनायी गयी है. पूरे विद्यालय का रंग रोगन किया गया है तथा पुस्तकालय व स्मार्ट क्लास रूप को सुसज्जित किया गया है. बताया जाता है कि सीएम इस पुस्तकालय व स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करेंगे. विशनपुर पंचायत सरकार भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बालिका छात्रावास में स्टॉल के लिए लगा पंडाल लगभग 45 करोड़ की लागत से मेनहा सहरबा गांव में बनकर तैयार हुआ 520 आसन वाले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय को सुसज्जित कर दिया गया है. विद्यालय का मुख्य भवन, बालिका छात्रावास एक एवं दो, शिक्षक आवास, खेल मैदान आदि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. कमरे के अंदर बिजली, पेयजल, बेड लगकर तैयार है. विद्यालय परिसर में ही विभिन्न विभाग का स्टॉल लगाने के लिए पंडाल बनाया गया है. विद्यालय के बगल में हेलीपैड बनाया गया है. जिसकी बेरीकेटिंग कर दी गयी है. छात्रावास एवं हेलीपैड स्थल की चारों तरफ से घेराबंदी कर दर गयी है. मेनहा मेला ग्राउंड के पास तिलावे नदी के आसपास बेरीकेटिंग की गयी है. विशनपुर विद्यालय एवं पंचायत सरकार भवन के आसपास बेरीकेटिंग की गयी है. प्रशासनिक पदाधिकारियों का हुजूम आना शुरू हो गया है. स्थानीय पदाधिकारी व जदयू के कार्यकर्त्ता लगातार कैंप कर रहे हैं. सीएम के कार्यक्रम में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए पुख्ता तैयारी की गयी है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री छात्रावास के बगल हेलीपैड पर हवाई मार्ग से लैंड करेंगे और सीधे छात्रावास में प्रवेश कर उसका उद्घाटन करेंगे. फिर स्टॉल का निरीक्षण करेंगे और आगे किसी योजना को देखना होगा तो स्वास्थ्य उपकेंद्र, स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र, पोखर, नदी, खेल मैदान व पंचायत सरकार भवन का विजिट कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version