22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौच के लिए गया ड्राइवर, चार लड़के टैक्सी लेकर भागे

शौच के लिए गया ड्राइवर, चार लड़के टैक्सी लेकर भागे

बनमा ईटहरी . शौच के लिए गये ड्राइवर को चुना लगाकर चार युवकों ने टैक्सी लेकर हुआ फरार. दरअसल पूरा मामला बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के हथमंडल गांव के समीप का है. जहां गुरुवार को पटना से चार दोस्त ने एक टैक्सी में घुमने के बहाने भाड़ा पर लिया. टैक्सी ड्राइवर बैद्यनाथ यादव 7000 रुपये में घूमने के लिए राजी हो गया. उसके बाद मुख्य सड़क से वह सब टैक्सी में सवार होकर हाजीपुर तक आये. हाजीपुर आने के बाद टैक्सी में बैठे लोगों ने कहा कि मुख्य सड़क से नहीं जाइए बाइपास होकर चलिए. जहां पुलिस की जांच पड़ताल कम हो. लोगों की बात मानकर मधुबनी जिला निवासी ड्राइवर बैद्यनाथ यादव बायपास रोड पकड़ते हाजीपुर से चलकर मानसी होते हुए धमारा होकर बनमा ईटहरी के हथमंडल गांव के समीप शुक्रवार को अहले सुबह पहुंचा. तभी शौच करने के लिए ड्राइवर चला जाता है और इतने में ही वह चारों लोग टैक्सी लेकर रफू चक्कर हो जाते हैं. उसके बाद पीड़ित टैक्सी ड्राइवर बैधनाथ यादव ने स्थानीय थाना पहुंच कर टैक्सी चोरी करने का आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की. पुलिस की मानें तो टैक्सी महाराष्ट्र की है. जिसका नंबर एमएच 48 एफ 4252 है. वहीं इस संबंध में थाना अध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि टैक्सी चोरी का आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है. बताते चलें कि पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही कुछ पता चल पायेगा कि ये लोग सभी दोस्त है या नहीं या फिर कहीं अपराध करके भागे हैं या फिर शराब माफिया हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें