पत्नी के साथ नशेड़ी पति कर रहा था मारपीट

पत्नी के साथ नशेड़ी पति कर रहा था मारपीट

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 1:11 PM

पीड़िता ने किया 112 को फोन तो पहुंची पुलिस, छानबीन में जुटी बनमा ईटहरी. बिहार में शराबबंदी के बावजूद लोगों का शराब पीकर हंगामा करने का मामला कम होता नहीं दिख रहा है. ऐसा ही ताजा मामला थाना क्षेत्र के तरहा गांव से सामने आया है. जब एक पत्नी से उसके पति ने नशे में मारपीट की है. मारपीट करने के बाद पीड़ित पत्नी ने 112 पर डायल किया. कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने पति को गिरफ्तार करना चाहा, लेकिन पुलिस की गाड़ी देख वह भाग निकला. पुलिस गार्ड विलास साह, विशो साह, संजीव कुमार उसके पीछे दौड़े भी, लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका. बताया जा रहा है कि शराबी पति लगातार अपनी पत्नी के साथ नशे की लत में मारपीट करता है. पीड़ित की पत्नी गोरपार भेलवा मधेपुरा जिले की रहने वाली हीरा देवी ने बताया कि 12 साल पहले हिंदू रीति-रिवाज के साथ सहरसा जिले के बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के तरहा गांव के पवन कुमार के साथ शादी हुई है. शुरुआत में रिश्ता काफी अच्छा रहा. उसके बाद इसके धीरे-धीरे कारनामे सामने आने लगे. बगैर किसी वजह से हमसे झगड़ा करता था और मारपीट किया करता था. इनके खिलाफ कई बार पुलिस को शिकायत भी की, पुलिस पकड़ के ले भी जाती है और छोड़ देती है. जिससे मेरे पति का मनोबल बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह को नशे में धुत होकर मेरे पति पवन कुमार बढही घर आया और बगैर किसी वजह के मुझे गाली-गलौज करने लगा. उसके बाद जब गाली से मन नहीं भरा तो उसने लाठी लेकर मारपीट की. इसके बाद मैंने 112 पर फोन किया तो कुछ देर बाद 112 की टीम पहुंची और हमें थाना लायी. वहीं एसआई आबिद हुसैन ने बताया कि पीड़ित महिला हीरा देवी ने 112 पर फोन करके शिकायत दर्ज की थी. सूचना के आलोक में तरहा गांव पहुंचकर पीड़िता हीरा देवी को पति के चंगुल से मुक्त कर थाने लाया. इसके बाद उन्होंने थाने में आवेदन दिया है. बताते चलें कि पीड़ित हीरा देवी के तीन पुत्री एवं एक पुत्र है. जिसका भरण पोषण वे स्वयं इधर-उधर काम करके करती है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि जानकारी प्राप्त हुई है छानबीन कर रहे हैं. फोटो – सहरसा 09 – पीड़िता की बात सुनती 112 की पुलिस टीम.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version