नववर्ष पर नशा उन्मूलन अभियान व ग्रामीण स्तर पर निशुल्क शिक्षा का संकल्प
नववर्ष पर नशा उन्मूलन अभियान व ग्रामीण स्तर पर निशुल्क शिक्षा का संकल्प
आजाद युवा विचार मंच ने मिलन समारोह सह सेमिनार का किया आयोजन सहरसा. आजाद युवा विचार मंच ने बुधवार को मिलन समारोह सह सेमिनार का किया गया. साथ ही मिलन समारोह में नववर्ष में नशा उन्मूलन के लिए ग्रामीण स्तर से व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया. वहीं ग्रामीण स्तर पर निशुल्क शिक्षा का कार्य चलाने का निर्णय लिया गया. मुख्य अतिथि डॉ तारानंद सदा ने नशा मुक्ति के लिए सभी युवाओं को आगे आने का आह्वान किया. नगर महापौर बैन प्रिया ने कहा कि नशा हमारे समाज को घुन की तरह खा रहा है. इसके लिए व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. डॉ रमण झा ने कहा कि आजाद युवा विचार मंच का कार्य हमेशा सराहनीय रहा है. नशा मुक्ति अभियान व सामाजिक कार्यों में हमेशा मदद को तत्पर रहेंगे. विमलकांत झा ने कहा कि आज बच्चों को अच्छे संस्कार देने की जरूरत है. आजाद युवा विचार मंच का संरक्षक होना उनके लिए गौरव की बात है. शैलेंद्र शैली ने कहा कि एक दशक से आजाद युवा विचार मंच सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाती आ रही है. प्रो भावानंद मिश्रा, अवधेश झा अवध, रणविजय झा, शांति लक्ष्मी चौधरी, अक्षय चौधरी ने कहा कि नशा उन्मूलन में आजाद युवा विचार मंच जैसे समर्पित सामाजिक संगठनों को आज आगे आने की आवश्यकता है. आजाद युवा विचार मंच का मिलन समारोह सह सामाजिक कार्यों में हमारी दशा व दिशा को लेकर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन अभिनव सेलिब्रेशन हॉल में प्रख्यात शिक्षाविद् सह सेवानिवृत्त प्राचार्य केएस ओझा की अध्यक्षता, मंच जिलाध्यक्ष अशोक झा लाल की उपस्थिति, आनंद झा एवं शैलेश कुमार झा के संचालन, प्रणव प्रेम के संयोजन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ तारानंद सदा, नगर निगम महापौर बेन प्रिया, विशिष्ट अतिथि प्रो भावानंद मिश्रा, डॉ रमण झा, विमल कांत झा, अवधेश झा, ललित नारायण मिश्र, चंदन मिश्र, अवधेश झा, रणविजय झा, शैलेन्द्र शैली,शांति लक्ष्मी चौधरी, अक्षय कुमार चौधरी, लाजवंती झा, राहुल बिल्टु, गजमोहन झा, प्रकाश झा, बिनय झा, शंकर ठाकुर के उपस्थिति में सर्वप्रथम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं महामाना मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें नमन करते मंच के नववर्ष 2025 कैलेंडर सह पंचांग विमोचन के साथ कार्यक्रम आरंभ किया गया. सेमिनार के विषय सामाजिक कार्यों में हमारी दिशा एवं दशा पर बातें रखते शैलेश कुमार झा ने कहा कि आज हम अपने व्यसनों पान, गुटखा, चाय इन सभी चीजों के लिए अपने घर में एक बजट बनातें हैं. लेकिन अपने समाज, अपने गांव, छोटे बच्चों के शैक्षणिक जागरूकता, खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य, नशा जैसे दीमक के लिए जागरुकता अभियान चलाने के लिए कोई बजट नहीं बना रहे हैं. जरुरत है अपने शहर, अपने गांव समाज में ऐसे कार्यो के लिए एक बजट बनाने की. जिससे सामाजिक सरोकार से जुड़े संगठन तत्परता पूर्वक अपना कार्य कर सके. संयोजक मृत्युंजय कुमार झा के अगुवाई में वरीय उपाध्यक्ष रघुवंश झा, उपाध्यक्ष सुर्य प्रकाश झा, आलोक कश्यप, प्रमोद झा, श्यामल ठाकुर, जटेश झा, रौशन मिश्रा,संजीव कुमार झा, संतोष झा, अंकुश मिश्रा, आतिश सोनी पांडे, मोनु झा, ज्ञानु कुमार, रतन दुबे, अंशु मिश्रा, सुरज कुमार झा, चंदन पाठक, आदर्श सिंह, हितेश कुमार बौवा, राजेश कुमार, प्रदीप कुमार झा, धनंजय कुमार सहित नगर पंचायत बनगांव वार्ड पार्षद अमित चौधरी, मिथिलेश कुमार, रुपेश कुमार, अंशु मिश्रा, रवि रौशन, अंशु झा, ग्रामीण इकाई से अनुज कुमार झा, सोनु कुमार, विजय शंकर झा, सुबोध यादव, मंटु यादव, अमित कुमार रमण, स्टार कुमार, राजेश ठाकुर, गौतम मिश्रा, सुरज कुमार, बमबम मिश्रा, निखिल कुमार, कविंद्र कुमार छोटु, सहित सैकड़ों युवाओं ने नशा मुक्ति का संकल्प लेते जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया. मंच अध्यक्ष अशोक झा लाल ने धन्यवाद ज्ञापित करते कहा कि ग्रामीण स्तर पर निशुल्क शिक्षा के लिए सारी तैयारी पूर्ण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है