फर्जी परिवहन कर्मी ब्रजेश कुमार झा पर डीटीओ ने कराया मामला दर्ज
फर्जी परिवहन कर्मी ब्रजेश कुमार झा पर डीटीओ ने कराया मामला दर्ज
सहरसा. जिला परिवहन पदाधिकारी ने फर्जी परिवहन कर्मी की आड़ में धोखाखड़ी कर रहे ब्रजेश कुमार झा के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया है. संतोष कुमार साकिन परताहा थाना नवहट्टा द्वारा जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन देकर यह सूचित किया गया है कि सहरसा बाजार से गेहूं बेचकर लौटने के क्रम में लक्ष्मीनाथ कुटी बनगांव से पश्चिम ब्रजेश कुमार झा, पिता ना मालूम द्वारा फर्जी परिवहन कर्मी की आड़ में धौंस जमाकर आवेदक संतोष कुमार से पैसे की मांग की गयी. धौंस जमाकर संतोष कुमार से 27 हजार रुपया नगद व तीन हजार मोबाइल पे फोन के माध्यम से ठगी कर ली गयी. आवेदक ठगी के शिकार संतोष कुमार द्वारा का तीन हजार रूपये का भुगतान मोबाइल नंबर 6201492082 किया गया. आवेदक संतोष कुमार द्वारा आवेदन में ये भी वर्णित किया गया है कि ठग ब्रजेश कुमार झा द्वारा और दो हजार रुपया की मांग की जा रही है. अन्यथा ट्रैक्टर जब्त कर पुलिस के हवाले करने की धमकी दी जा रही है. प्राप्त आवेदन में वर्णित तथ्यों के आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने फर्जी परिवहन कर्मी की आड़ में धोखाखड़ी कर रहे ब्रजेश कुमार झा के विरूद्ध बनगांव थाना में एफआईआर दर्ज करने के साथ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया है. ……………………………………………………….. ग्रीष्मकालीन मरम्मति को लेकर प्रखंड सत्तरकटैया व नवहट्ठा की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित प्रतिनिधि, सहरसा विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सौरबाजर के तहत 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र सत्तरकटैया में ग्रीष्मकालीन तकनीकी गड़बड़ी सुधारने को लेकर 26 एवं 27 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति सुबह छह बजे से लेकर 11 बजे पूर्वाह्न तक बाधित रहेगी. कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सत्तरकटैया अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि फीडर से निर्गत सभी एलटी व एचटी लाइन में सटे वृक्ष की छंटाई व अनिवार्य तकनीकी गड़बड़ी सुधारने को लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सौरबाजार सुशील कुमार ने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि 33/11 केवी पावर सब स्टेशन सत्तरकटैया व 33/11 केवी पावर सब स्टेशन नवहट्टा का विद्युत आपूर्ति बंद होने से पहले ही बिजली संबधित अपना जरूरी काम निपटा लें. ……………………………………………………… मौसम की बेरुखी से घरों में दुबके लोग, खेती किसानी पर प्रतिकूल असर की संभावना प्रबल महिषी.पिछले कई दिनों से कड़कती धूप व तेज पछिया हवा के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. अधिकतम तापमान के कारण अधिकांश लोग दिनभर अपने घरों में दुबके रहते हैं. मात्र नौकरी पेशा वाले लोग हीं अपने कार्य स्थल पर आवागमन कर रहे हैं. कोसी, कमला, धर्ममूला सहित सभी नदियों का जलस्तर लगातार नीचे गिर रहा है. मछली, मखाना उत्पादकों की बेचैनी बढ़ी है व लोग अपनी खेती किसानी को लेकर जद्दोजहद कर रहे हैं. गरमा धान की खेती पर प्रतिकूल असर पड़ने लगा है. धूप की तपिश के कारण धान का बीज, बिचड़ा का ससमय उत्पादन संभव नहीं लग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है