विद्यालय जांच के दौरान घटिया एमडीएम परोसने की खुली पोल

विद्यालय जांच के दौरान घटिया एमडीएम परोसने की खुली पोल

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 6:47 PM

आधे से अधिक बच्चे एमडीएम खाने से करते इनकार कहरा . मंगलवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर कहरा बीडीओ कुमारी सपना ने क्षेत्र के बसौना स्थित माध्यमिक विद्यालय पहुंच विद्यालय के शिक्षक, बच्चों की उपस्थिति, विद्यालय संचालन की स्थिति सहित विद्यालय में संचालित एमडीएम की स्थलीय निरीक्षण किया. निरिक्षण के दौरान विद्यालय में संचालित एमडीएम की स्थिति बहुत बुरे हालात में पाया गया. जांच के दौरान घटिया व गुणवत्ता विहीन एमडीएम के कारण विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के आधे से अधिक बच्चे एमडीएम खाने से इंकार करते हैं. जिसके कारण अधिकांश बच्चे विद्यालय मध्याह्न के दौरान खाने के लिए अपने अपने घर चले जाते हैं. जांच के दौरान विद्यालय में डॉ भीमराव अंबेडकर दलित उत्थान एवं शिक्षा समिति द्वारा संचालित एमडीएम मेनू के अनुसार संचालित नहीं किया जाता है. उसके साथ साथ संचालित एमडीएम स्वास्थ्य वर्धक के उलट एमडीएम वासी एवं घटिया किस्म का परोसे जाने के कारण उपस्थित बच्चों में से आधे से भी कम बच्चे आधा एमडीएम खाकर फेंक दिया करते हैं. मालूम हो कि सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को विद्यालय में एमडीएम योजना चलाकर विद्यालय के बच्चों को कुपोषण से बचाव सहित शिक्षा के लिए मध्याह्न के बाद भी विद्यालय में ठहराव के लिए कदम उठाया था. लेकिन एनजीओ द्वारा चलाए जा रहे घटिया एमडीएम के कारण सरकार एवं शिक्षा विभाग पर उलट प्रभाव पड़ता नजर आता है. इस संबंध में बीडीओ कुमारी सपना ने बताया कि विद्यालय जांच से संबंधित सभी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को समर्पित किया जायेगा. …………………………………………………………………………………………………… आगामी चार जुलाई तक रद्द रहेगी जनसेवा एक्सप्रेस सहरसा. परिचालनिक सुगमता के लिए गोंडा बुढ़वल तीसरी लाइन के कमीशनिंग के लिए गोंडा कचहरी मैजापुर-करनैलगंज स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. इस कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली 15 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. इसी कड़ी में और दो जोड़ी ट्रेनों का परिचालन उनके सामने अंकित तिथि को रद्द किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस एक से चार जुलाई तक कैंसिल रहेगी. गाड़ी संख्या 14617 पूर्णिया कोर्ट अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस दो से पांच जुलाई तक रद्द रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version