रसोई गैस के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य
रसोई गैस के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य
जिनके नाम से गैस कनेक्शन है उन्हीं का लिया जायेगा बायोमैट्रिक सहरसा. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के ग्राहकों को ई केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है. पेट्रोलियम कंपनी ने इसे अनिवार्य कर दिया है. ई केवाईसी में ग्राहक का आधार कार्ड, गैस कार्ड व ग्राहक के बायोमैट्रिक की जरुरत होती है. वितरक एसोसिएशन से जुड़े अजय सिंह ने बताया कि जिनके नाम से गैस कनेक्शन है, उन्हीं का बायोमैट्रिक लिया जायेगा. यह अनिवार्य कर दिया गया है. ई केवाईसी नहीं होने पर गैस की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो सकती है. लंबे समय से सर्वे नहीं होने के कारण ग्राहकों की सूची अपडेट नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि ई केवाईसी नहीं कराने वालों को सब्सिडी मिलने में भी परेशानी हो सकती है. ई केवाईसी नहीं कराने वाले ग्राहकों को सब्सिडी ग्रुप से निकालने का निर्णय तेल कंपनियां ले सकती है. वितरक एसोसिएशन से जुड़े अधिकारी ने कहा कि तेल कंपनियों के निर्देश पर बेसिक सेफ्टी चेक ड्राइव भी चलाया जा रहा है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पांच साल में सुरक्षा रबर होज पाइप को बदलना चाहिए. तेल कंपनियां उज्जवला ग्राहकों का ई केवाईसी पूर्व में हीं करा चुकी है. ग्राहक शीघ्र अपने वितरक एजेंसी से संपर्क स्थापित कर ई केवाईसी करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है