ई रिक्शा चालक की हत्या कर शव को बहियार में फेंका

ई रिक्शा चालक की हत्या कर शव को बहियार में फेंका

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 6:02 PM

पुलिस सभी एंगल से कर रही जांच , पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा सौरबाजार . बहियार के एक खेत से लावारिस हालत में युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. जिसके गले में गमछी से फंदा लगा हुआ था. मृतक की पहचान सहरसा नगर निगम के बैजनाथपुर वार्ड नंबर 23 निवासी शंकर यादव के 19 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है. मृतक ई-रिक्शा चालक था. मामला सौरबाजार थाना क्षेत्र के चंदौर पश्चमी पंचायत स्थित महेशपुर गांव के सामने सिंचाई विभाग के नहर के पास शनिवार सुबह की है. बताया जाता है कि शनिवार सुबह जब गांव के कुछ लोग माॅर्निंग वॉक करने इधर आए तो उनकी नजर इसपर पड़ने के बाद 112 पर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. युवक के शव को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आशंका जताई जा रही है कि कहीं दूसरे जगह इनकी हत्या कर यहां शव को छुपाने का प्रयास किया गया है. लेकिन सच्चाई क्या है यह पुलिस की जांच में ही पता चल पाएगा. पुलिस ने मृतक का ई रिक्शा सौरबाजार के जीरोमाइल चौक से बरामद किया है. पुलिस प्रेम-प्रसंग, लूटपाट, आपसी विवाद समेत कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. परिजनों के अनुसार मृतक छोटू ई रिक्शा लेकर शुक्रवार की शाम में ही घर से निकला था व रात में घर वापस नहीं आया तो घर वाले समझे कि कहीं रिजर्व में गया होगा. शनिवार सुबह को किसी ने महेशपुर गांव के पास लावारिस युवक के शव होने की सूचना दी तो वहां जाकर देखा तो वह छोटू का ही शव था. परिजनों ने बताया कि उनके परिवार से किसी को कोई दुश्मनी नहीं है. घटना को किसने एवं किस कारण से अंजाम दिया है इसका खुलासा पुलिस के जांच के बाद ही चल पायेगा. मृतक का पिता गांव में ही कृषि कार्य करते हैं व बड़ा भाई बैजनाथपुर चौक पर ही चाय दुकान चलाते हैं. सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात करते बताया कि युवक की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है. घटना को किसने एवं किस कारण से अंजाम दिया है. पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version