जरूरत पड़ने पर करेंगे शहर में चक्का जाम – मो अकरम सहरसा . शहर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ई रिक्शा चालक ने मंगलवार से 19 दिसंबर तक हड़ताल की घोषणा की है. मंगलवार की सुबह से सड़क पर ई रिक्शा चालक अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते नजर आये. वहीं ई रिक्शा के हड़ताल होने से सड़क पर काफी संख्या में लोग पाव पैदल आते जाते रहे. राहगीरों ने कहा कि ई रिक्शा के हड़ताल होने पर सुबह से ही काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चाहे बच्चों को स्कूल जाने की बात हो या ऑफिस या बाजार जाने की बात, सभी को परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ ई रिक्शा संघ सचिव मो. अकरम ने कहा कि सिर्फ इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सभी ई रिक्शा चालक मंगलवार से तीन दिन की हड़ताल पर हैं. उनलोगों की मांगें पूरी नहीं हुई तो भूख हड़ताल के साथ जरूरत पड़ने पर शहर में चक्का जाम भी करेंगे. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ई रिक्शा चालकों के साथ दुर्व्यवहार, लाइसेंस चेकिंग एवं अतिक्रमण के नाम पर तंग तबाह कर रही है. इस पर रोक लगाये जाने की मांग की गयी है. वही यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि वे प्रशिक्षण के लिए बाहर हैं. ऐसे में 23 दिसंबर को ई रिक्शा चालकों के साथ वार्ता कर सभी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा. उन्होंनें ई रिक्शा चालकों से हड़ताल समाप्त करने की अपील की है. वहीं ई रिक्शा चालक सचिव ने कहा कि जब तक उनलोगों को लिखित आश्वासन नहीं मिलता है तब तक तीन दिवसीय हड़ताल जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है