रूट चार्ट का उल्लंघन करने वाले ई रिक्शा चालकों का काटा जायेगा चालान

रूट चार्ट का उल्लंघन करने वाले ई रिक्शा चालकों का काटा जायेगा चालान

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:47 PM
an image

ई रिक्शा पर लगाया जा रहा है रूट चार्ट सहरसा. शहर में लगने वाली जाम की समस्या से निजात के लिए तैयार यातायात पुलिस की नयी ई रिक्शा परिचालन रूट चार्ट प्लान का अनुसरण पटना यातायात पुलिस भी करते पहल शुरू कर दी है. सहरसा से शुरू हुई यातायात पुलिस की बेहतर व अनोखी तरकीब जाम की समस्या ही नहीं बल्कि अकेली सफर करने वाली महिला, लड़की या देर रात में शहरी क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों को भी सुरक्षित महसूस करायेगी. जिला यातायात पुलिस की यह तरकीब पूरे राज्य में जाम व सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक मॉडल के रूप में बेहतरीन उदाहरण बन गया है. ट्रैफिक डीएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि विगत तीन दिनों से ई रिक्शा चालकों का रजिस्ट्रेशन एवं रूट चार्ट निर्धारित किया जा रहा है. इस कार्य में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. वहीं इस तरह की व्यवस्था को लेकर रिक्शा चालकों में भी खासा उत्साह बना है. सभी ई रिक्शा चालक अपना रजिस्ट्रेशन कराने भी पहुंच रहे हैं. यदि उन्हें कोई समस्या आ रही है तो उनकी समस्या को सुनकर उसका निदान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक शहर में तीन सौ से अधिक ई रिक्शा वाहनों का रजिस्ट्रेशन व रूट का निर्धारण सफलतापूर्वक कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि एक सक्सेस संख्या पूरी होने के बाद रूट ब्लॉक, कोड एरिया लॉक किया जायेगा. वहीं ई रिक्शा को जिस रूट में चलाने की अनुमति दी गयी है, वह उसी रूट में अपना वाहन परिचालित करेंगे. रूट चार्ट का उल्लंघन करने वाले ई रिक्शा चालकों का चालान भी काटा जायेगा. डीएसपी ने कहा कि जिन ई रिक्शा चालकों के पास सभी कागजात नहीं है उन्हें अभी टेंपरेरी नंबर दिया जा रहा है. साथ ही जिनके पास नंबर नहीं है उन्हें भी विभाग द्वारा बहुत जल्द वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी ई रिक्शा चालकों का रजिस्ट्रेशन होने के बाद रजिस्टर्ड वाहन ही शहर में परिचालित होगी. उन्होंने सभी ई रिक्शा चालकों से अपील करते कहा कि जल्द से जल्द अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन करा कर प्रशासनिक काम में सहयोग करें. वहीं शनिवार को यातायात थाना में मौजूद यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार खुद से खड़े होकर ई रिक्शा पर रूट चार्ट लगवाते नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version