29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी के आश्वासन के बाद ई रिक्शा संघ ने किया हड़ताल समाप्त

शहर में ई रिक्शा संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से तीन दिवसीय हड़ताल की जा रही है. इसके तहत ई-रिक्शा संघ ने 17, 18 एवं 19 दिसंबर को हड़ताल की घोषणा कर ई रिक्शा का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया.

सहरसा. शहर में ई रिक्शा संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से तीन दिवसीय हड़ताल की जा रही है. इसके तहत ई-रिक्शा संघ ने 17, 18 एवं 19 दिसंबर को हड़ताल की घोषणा कर ई रिक्शा का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया. इससे बुधवार को भी राहगीरों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा. ग्रामीण क्षेत्र से शहर में आये लोग, शहर के लोग या बाहर से सफर कर के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर उतरे यात्री सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ई रिक्शा संघ सचिव मो अकरम ने बताया कि ई रिक्शा चालकों के लिए कहीं समुचित जगह नहीं है. पार्किंग के अभाव में उन लोगों द्वारा सड़क किनारे कहीं भी ई रिक्शा लगाने पर पुलिस द्वारा जबरन धर-पकड की जाती है. इसके लिए रिक्शा पार्किंग स्थल को चिह्नित किये जाने की जरूरत है. साथ ही यातायात मार्ग को सुलभ बनाने के लिए जो वन वे सिस्टम लागू किया है, इससे भी ई रिक्शा चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताल के पहले दिन की खबर के बाद संज्ञान लेते यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने दूरभाष से वार्ता कर ई रिक्शा संघ सचिव मो अकरम को आश्वासन दिया कि वे अभी ट्रेनिंग के दौरान जिले से बाहर हैं. ई रिक्शा संघ के साथ 23 दिसंबर को बैठक करेंगे एवं जो मांग है, उस मांग पर विचार करते समस्या को दूर किया जायेगा. यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार से मिले आश्वासन के बाद संघ सचिव ने ई-रिक्शा चालकों के साथ पटेल मैदान में बैठक की एवं सचिव ने निर्णय लिया कि यातायात डीएसपी की बातों को एवं उनके आश्वासन को मानकर आज हड़ताल समाप्त कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि 23 दिसंबर को जो बैठक यातायात डीएसपी करेंगे उसमें समस्या का निदान होगा. ऐसा नहीं होता है तो आगे फिर से ई रिक्शा चालक संघ अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगा. फोटो – सहरसा 25 – बैठक करते संघ सदस्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें