प्रत्येक भाई-बहन को प्रतिमाह मिलेगा दो हजार पांच सौ रुपये

प्रत्येक भाई-बहन को प्रतिमाह मिलेगा दो हजार पांच सौ रुपये

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 6:28 PM

लालू परिचर्चा में भाई बहन मान योजना का किया गया प्रचार प्रसार सत्तरकटैया . प्रखंड क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय सत्तर टोला सिमराही में मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओं द्वारा लालू परिचर्चा का आयोजन किया गया. प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता व पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुकुमार यादव के संचालन में आयोजित परिचर्चा में युवा राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व बीडीओ डॉ गौतम कृष्ण ने कहा कि लालू यादव जैसा महान समाजवादी नेता व गरीबों का मसीहा बिहार को मिलना मुश्किल है. उनके पुत्र बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाई-बहन मान योजना चलाने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत प्रत्येक भाई-बहन को प्रतिमाह दो हजार पांच सौ रुपये मिलेगा. इसके लिए आगामी विधानसभा की चुनाव में लालू यादव व तेजस्वी यादव के हाथ को मजबूत करना होगा. उन्होंने कहा कि नीतीश के सुशासन काल में गरीबों का शोषण हो रहा है. कार्यक्रम में गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस मौके पर ब्रह्मदेव यादव, विष्णुदेव यादव, सुकदेव यादव, मुख़्तार यादव, अनिरुद्ध यादव, भागवत यादव, बिपिन यादव, बैजनाथ यादव, सुरेन्द्र यादव, सुरेश यादव,जीवेन्द्र यादव, रविंद्र यादव, ललन यादव, राजेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 09 – गरीबों को कंबल देते राजद जिलाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version