पान समाज के बच्चों को शिक्षित बना मुख्य धारा में जोड़ें
पान समाज के बच्चों को शिक्षित बना मुख्य धारा में जोड़ें
पान समाज एकता मंच की बैठक, एस सी एस टी श्रेणी में शामिल किये जाने की की मांग महिषी. क्षेत्र के सिरवार वीरवार पंचायत के जजौरी गांव में बिहार पान श्वासी समाज एकता मंच द्वारा बैठक कर एक दिवसीय परिचर्चा का आयोजन किया गया. प्रियव्रत शर्मा की अध्यक्षता व रविंद्र शर्मा के संचालन में संचालित परिचर्चा बैठक को संबोधित करते विभिन्न वक्ताओं ने पान समाज के सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक व आर्थिक उत्थान के लिए संगठित हो संघर्ष के शंखनाद में शामिल होने की अपील की. एकता मंच के नेता वरुण शर्मा, ललित शर्मा, मुनेश्वर शर्मा, गोविंद दास, प्रभात कुमार सहित अन्य ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2015 में पान समाज को एससी एसटी श्रेणी में शामिल कर आरक्षण का लाभ दिया गया. फिर अगस्त 2024 में राजनीतिक साजिश कर इस समुदाय को एससी एसटी से हटाकर अति पिछड़ा वर्ग में शामिल कर दिया गया है. हमें अपने समाज को राजनीतिक व सामाजिक दृष्टि से सबल बनाने के लिए अपनी जाति के प्रतिनिधियों का चयन करना होगा. पान समाज के बच्चों को शिक्षित बना मुख्य धारा में जोड़ना पड़ेगा. हमारी एकता ही हमारे बच्चों का भविष्य तय करेगा. मौके पर जय प्रकाश शर्मा, बद्री शर्मा, नारायण तांती, राम विलास, गोपाल जी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है