शिक्षा जीवन को देती है दिशा, उज्ज्वल भविष्य की है नींवः प्राचार्य

नियमों एवं अनुशासन के बारे में विस्तार से जानकारी दी

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 6:28 PM

अभियंत्रण महाविद्यालय में नवप्रवेशित छात्रों के लिए हुआ इंडक्शन कार्यक्रम सहरसा भियंत्रण महाविद्यालय सहरसा में बुधवार को नवप्रवेशित प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डॉ रामचंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी नये छात्रों को हार्दिक शुभकामना दी एवं महाविद्यालय परिवार का हिस्सा बनने पर उनका स्वागत किया. प्राचार्य ने छात्रों को महाविद्यालय के परिसर, यहां की सुविधाओं, नियमों एवं अनुशासन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते कहा कि शिक्षा जीवन को दिशा देती है. यह यात्रा आपके उज्ज्वल भविष्य की नींव है. उन्होंने छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाते कहा कि वे महाविद्यालय में मिलने वाली शिक्षा एवं अवसरों का पूर्ण लाभ उठायें व अपने जीवन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें. इंडक्शन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को महाविद्यालय के वातावरण से परिचित कराना एवं उन्हें आने वाले शैक्षणिक वर्षों के लिए मानसिक रूप से तैयार करना था. छात्रों ने प्राचार्य के मार्गदर्शन को उत्साहपूर्वक सुना एवं बेहतर भविष्य की दिशा में अपने कदम बढ़ाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य वरिष्ठ शिक्षक भी मौजूद थे. जिन्होंने छात्रों को अपना मार्गदर्शन एवं समर्थन प्रदान किया. कार्यक्रम का संचालन एसआईपी कोऑर्डिनेटर सहायक प्राध्यापक सिविल कृष्णा कुमार की देखरेख में हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version