माले युवा नेता कुंदन यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ युवाओं ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में सहरसा आगमन से पूर्व देर रात माले युवा नेता कुंदन यादव व वरिष्ठ नेता विक्की राम को गिरफ्तार करने के खिलाफ दर्जनों युवाओं ने शुक्रवार को आक्रोश मार्च निकालकर शहर के कचहरी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका.
सहरसा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में सहरसा आगमन से पूर्व देर रात माले युवा नेता कुंदन यादव व वरिष्ठ नेता विक्की राम को गिरफ्तार करने के खिलाफ दर्जनों युवाओं ने शुक्रवार को आक्रोश मार्च निकालकर शहर के कचहरी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. शिवपुरी ढाला से निकले मार्च में शामिल युवाओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नेतृत्व कर रहे दीपक यादव, लक्ष्मण यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व भाजपा की सरकार रात के अंधरे में डरा, धमकाकर, बिना किसी मुकदमा के अपराधियों जैसे व्यवहार कर संघर्षशील युवा कुंदन यादव को गिरफ्तार करने से जिले के छात्र-युवाओं, किसान, मजदूरों की लड़ाई दब नहीं सकती है. बल्कि और दुगुनी रफ्तार के साथ आंदोलन की धार तेज होगी. पुतला दहन में आदर्श कुमार, विपिन कुमार, दिलखुश कुमार, पप्पू यादव, सुधाकर कुमार, रोहन कुमार, दिलखुश यादव, राकेश कुमार, सुमन कुमार सहित दर्जनों युवा शामिल थे. फोटो – सहरसा 04 – पुतला दहन करते युवा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है