ऑटो पलटने से आठ वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मौत

ऑटो पलटने से आठ वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मौत

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 12:04 AM

सहरसा . महिषी थाना क्षेत्र के सतरवार पुल के पास ऑटो पलटने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे के पिता तुलसियाही निवासी चंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि आदित्य राज अपनी मां के साथ ननिहाल जा रहा था कि बलुआहा पुल से आगे सतरबार पुल के पास ऑटो चालक का बैलेंस बिगड़ गया व ऑटो पलट गया. ऑटो पलटने से आदित्य राज के सर में गंभीर चोट लग गयी. लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सा के दौरान आदित्य राज की मौत हो गयी. बताया जाता है कि ऑटो पर सवार अन्य चार लोग भी जख्मी हुए हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. सदर पुलिस परिजनों से फर्द बयान लेकर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

30 बोतल कोडिनयुक्त कफ सीरप के साथ कारोबारी गिरफ्तार

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड स्थित मछली मार्केट से सदर पुलिस ने 30 बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सीरप सहित कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सदर थाना में पदस्थापित पुअनि मनीष कुमार ने बताया कि मछली मार्केट में कारोबारी अनिल दास पिता गांगो दास झोला में प्रतिबंधित कफ सीरप लेकर बेचने के लिए खड़ा था. पुलिस को देखकर अनिल दास भागने लगा. जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया. झोला की तलाशी लेने पर झोले में तीस बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सीरप बरामद किया गया. मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

ट्रैक्टर की ठोकर से सात वर्षीय बालक की मौत

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के नरियार रोड मिल्लत नगर में तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर से धक्का लगने से सात वर्षीय बालक मो अयान की मौत हो गयी. मो अयान के पिता मो. इस्तियाक अहमद ने बताया कि अयान सड़क के किनारे से अपने चाचा के घर जा रहा था कि तेज गति से परिचालन कर रहे ट्रैक्टर ने बच्चे को धक्का मार दिया. आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में अयान की मौत हो गयी. लोगों ने ट्रैक्टर को पकड़ कर सदर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version