सहरसा इलाज के लिए आ रहे बुजुर्ग दंपति की सड़क दुर्घटना में मौत, बेटा सहित तीन घायल

सहरसा इलाज के लिए आ रहे बुजुर्ग दंपति की सड़क दुर्घटना में मौत, बेटा सहित तीन घायल

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 6:31 PM

सहरसा. शुक्रवार की सुबह इलाज के लिए ऑटो से नवहट्टा से सहरसा आ रहे एक बुजुर्ग दंपति की सिसई अगवानपुर कृषि कॉलेज के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वहीं दंपति के पुत्र सहित अन्य दो लोग बुरी तरह से घायल हो गये. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस एंबुलेंस मंगाकर मृतक सहित घायल को उठाकर सदर अस्पताल लायी. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं घटना को लेकर इलाज करा रहे 35 वर्षीय मो इब्राहिम ने बताया कि वह एक सीएनजी ऑटो से अपनी मां 75 वर्षीय जुबेदा खातून का इलाज कराने अपने पिता 80 वर्षीय मो मुस्लिफ के साथ सहरसा के एक निजी अस्पताल आ रहे थे. जहां अगवानपुर कृषि कॉलेज के समीप तेज रफ्तार ऑटो चालक ने अनियंत्रित होकर एक पेड़ में टक्कर मार दी. जिसमें उसकी मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं उनके साथ पिता व ऑटो पर सवार अन्य दो सवारी रशीदा खातून और उसकी बहन का बेटा इफ्तिखार बुरी तरह से घायल हो गये. जबकि घटना के बाद चालक फरार हो गया. वहीं ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी. जिसके बाद डायल 112 की पुलिस एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मृतक सहित सभी घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंची. जहां घायल इब्राहिम के पिता ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. वहीं घायल रशीदा खातून भी अपनी बहन के बेटे के साथ इलाज के लिए सहरसा आ रही थी. सूचना पर सदर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच दंपत्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल बना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version