इलाज कराने पटना आईजीएमएस गये बुजुर्ग लापता
इलाज कराने पटना आईजीएमएस गये बुजुर्ग लापता
सौरबाजार . अपने परिजनों के साथ इलाज कराने पटना आईजीएमएस गये बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजुरी पंचायत स्थित मुसहरनियां का एक बुजुर्ग लापता हो गया है. उनके परिजनों ने पटना सहित अन्य जगहों पर काफी खोजबीन की. लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है. मिली जानकारी के अनुसार मुसहरनियां गांव निवासी बुजुर्ग महेश्वर यादव को उनका पुत्र मिंटू कुमार इलाज कराने पांच सितंबर को पटना आईजीएमएस ले गया. जहां उन्हें एक जगह बैठाकर उनका पुत्र पर्ची कटाने गया. लेकिन पर्ची कटाकर वापस आने के बाद पिता वहां नहीं थे. काफी खोजबीन के बाद भी कोई अता पता नहीं चल पाया. पीड़ित पुत्र ने पटना शास्त्री नगर थाना में मामला दर्ज कराकर पुलिस से अपने पिता के बरामदगी की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा कि उनके पिता एक उजले रंग का गंजी एवं हाफ पैंट पहने हुए थे एवं कंधे पर एक काले रंग का गमछा भी था. वह काफी सीधा प्रवृत्ति के हैं. होमगार्ड जवान का हृदयगति रुकने से निधन, लोगों ने जतायी संवेदना महिषी. मुख्यालय पंचायत महिषी उत्तरी निवासी 54 वर्षीय होमगार्ड जवान फेकन पंडित का बुधवार को हृदयगति रुकने से निधन हो गया. फेकन पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे व चिकित्सकों ने किडनी फेल होने की बात बतायी थी. फेकन के असामयिक निधन पर स्थानीय मुखिया सोनी देवी, सरपंच दुर्गा देवी, पंसस द्वय आशुतोष कुमार झा, इंद्र कुमार, महिषी व्यापार मंडल अध्यक्ष जवाहर ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष सोहन झा, पूर्व मुखिया गणेश बढ़ई, पूर्व सरपंच भीमनाथ पंडित सहित अन्य ने संवेदना व्यक्त करते मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. लोगों ने विभागीय अधिकारियों से परिजनों को सरकार प्रायोजित मुआवजा भुगतान किये जाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है