पतरघट तृतीय चरण में आगामी 29 नवंबर को क्षेत्र के नौ पैक्सों में पैक्स चुनाव के लिए होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर से चुनाव मैदान में खडे अध्यक्ष एवं सदस्य पद के अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद से क्षेत्र में चुनावी माहौल ने गति पकड़ लिया है. पैक्स निर्वाचन के लिए क्षेत्र के नौ पैक्सों में आगामी 29 नवंबर को होने वाले मतदान में इस बार कूल 27 हजार 441 मतदाता 43 मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी पुलक कुमार ने बताया कि धबौली पूर्वी पैक्स के पांच मतदान केंद्रों पर 3230 मतदाता, धबौली पश्चिमी पैक्स के तीन मतदान केंद्रों पर 2095 मतदाता, पस्तपार के 3 मतदान केंद्रों पर 1451 मतदाता, पतरघट के छह मतदान केंद्रों पर 3578 मतदाता, धबौली दक्षिणी के तीन मतदान केंद्रों पर 1933 मतदाता, किशनपुर के सात मतदान केंद्रों पर 4430 मतदाता, पामा पैक्स के तीन मतदान केंद्रों पर 2089 मतदाता, गोलमा पूर्वी के चार मतदान केंद्रों पर 2335 मतदाता, जम्हरा के नौ मतदान केंद्र पर 6300 मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया की पैक्स चुनाव के लिए कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मतदान के लिए सारी प्रशासनिक कवायदें तेज कर दिया गया है. उन्होंने बताया की आगामी 29 नवंबर को सुबह के सात बजे से शाम के 4.30 बजे तक चुनाव कराया जायेगा एवं मतदान संपन्न होने के बाद 29 नवंबर की रात में ही मध्य विद्यालय कपसिया में मतगणना शुरू किया जायेगा. ……………………………………………………………………………………………………….. जनसुराज की जिला इकाई ने दिया मतदाताओं को धन्यवाद सहरसा जनसुराज को व्यापक पैमाने पर मतदाताओं द्वारा मौजूदा इलेक्शन में वोटों के रूप में आशीर्वाद मिला. बाय इलेक्शन में यह पार्टी काफी पुरानी भी नहीं है. लेकिन जब वोट के लिए मैदान में प्रशांत किशोर की अगुवाई में उतरी तो एक बारगी सभी प्रमुख दलों की चूलें हिल गयी. बेशक यह सब वोटों के रूप में कंवर्ट नहीं हुआ. लेकिन इसके प्रदर्शन को बेहतरीन माना जा सकता है. जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने बताया कि जनसुराज अभी मात्र एक महीने पुरानी पार्टी है. इसके प्रति जो लोगों में रुझान देखने को मिला है. विशेष रूप से इस बाय इलेक्शन के मतदान के दौरान जो स्नेह दिखा काबिले तारीफ है. महासचिव नवल किशोर सिंह ने कहा कि यह पहली लड़ाई थी जिसमें मतदाताओं द्वारा पार्टी को जो स्नेह वोट के रूप में दिया उसे आप बेहतर प्रदर्शन कह सकते हैं. जनसुराज के वरिष्ठ नेता डॉ विजय शंकर ने कहा कि यह चुनाव काफी हद तक जनता एवं पार्टी के बीच परस्पर बढ़ती अंडरस्टैंडिंग को भी प्रदर्शित करती है एवं इसे संतोषजनक कह सकते हैं. जिला मुख्य प्रवक्ता विष्णु स्वरूप ने बताया कि आगामी 2025 के विधानसभा का यह ट्रेलर था. जिसमें मौजूदा स्थिति एवं वोटों का प्रतिशत यह बता रहा है कि मतदाताओं ने जनसुराज को सर आंखों पर बिठाना शुरू कर दिया है. आने वाले विधानसभा के चुनाव में निसंदेह बेहतरीन प्रदर्शन जनसुराज द्वारा दिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा बाय इलेक्शन के चुनाव परिणाम यह बताते हैं कि दल के अगुवा प्रशांत किशोर के विचारों पर मतदाताओं ने मुहर लगा दिया है. चुनाव परिणाम यह बताता है कि अब जनसुराज तेजी से बिहार के मतदाताओं के मन मस्तिष्क पर छा रहा है. आगामी चुनाव परिणाम उसके पक्ष में होगा. पार्टी के अन्य स्थानीय नेता एवं सदस्यों ने कहा कि इस चुनाव ने यह साबित कर दिया है कि कल हमारा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है