14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे चरण में 27 नवंबर को सौरबाजार प्रखंड में 16 पैक्स अध्यक्ष का चुनाव संभावित

वर्तमान में सौरबाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर बैजनाथपुर के हीं पैक्स अध्यक्ष का निर्वाचन हुआ है

13 से 16 नवंबर 3 दिनों तक होगी नामांकन की प्रक्रिया सौरबाजार के 15 पंचायत और एक नगर पंचायत में 35 हजार मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग प्रतिनिधि, सौरबाजार पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. प्रशासनिक स्तर पर चुनाव की तैयारी पूरे जोर शोर से चल रही है. सभी पंचायतों के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. प्रखंड क्षेत्र के 15 पंचायत और 1 नगर पंचायत में यह चुनाव दूसरे चरण में 27 नवंबर को कराये जाने की संभावना है. बैजनाथपुर पंचायत का परिसीमन सहरसा नगर निगम में कट जाने के कारण यहां पैक्स अध्यक्ष का चुनाव नहीं होगा. लेकिन वर्तमान में सौरबाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर बैजनाथपुर के हीं पैक्स अध्यक्ष का निर्वाचन हुआ है. सौरबाजार प्रखंड में 16 पैक्स अध्यक्ष और सहकारी समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने की संभावित तिथि 13 से 16 नंबर एवं मतदान की संभावित तिथि 27 नवंबर घोषित की गयी है. सभी पंचायतों में एक-एक मतदान केंद्र बनाया गया है, जो पैक्स गौदाम पर हीं होगा. 35 हजार मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग सौरबाजार प्रखंड के सभी पंचायतों में पैक्स के 35 हजार मतदाता है. जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पंचायतवार यदि मतदाताओं की बात करें तो नादो पंचायत में सबसे अधिक 3547 मतदाता हैं. जबकि सबसे कम मतदाता कांप पूर्वी पंचायत में 1173 मतदाता हैं. खजुरी पंचायत में 1712, गम्हरिया पंचायत में 2305, तीरी में 2375, चंदौर पश्चिमी में 1374, चंदौर पूर्वी में 2467, कांप पश्चिमी 20 31, सहुरिया पश्चिमी में 2091, सहुरिया पूर्वी में 1621, अजगैवा में 2655, सुहथ में 2087, कढ़ैया में 2979, रौताखेम में 2100, रामपुर में 2600 और सौरबाजार नगर पंचायत में 1881 मतदाता हैं. प्रखंड के प्रभारी बीसीओ कौशल किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि सौरबाजार प्रखंड के सभी 15 पंचायत और 1 नगर पंचायत में 27 नवंबर को चुनाव की तिथि संभावित है. मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. साथ हीं चुनाव की अन्य सभी तैयारियां पूरी की जा रही है. पिछले पैक्स चुनाव पर एक नजर सौरबाजार प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में पिछली बार हुए चुनाव में मात्र 3 पंचायत के अध्यक्ष बदले गये, बाकी पंचायत में पूर्व के अध्यक्ष हीं निर्वाचित हुए थे. पैक्स चुनाव के लिए मतदाता बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है. जिसे निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष द्वारा ऑनलाइन तरीके से स्वीकृति प्रदान की जाती है. तब वे मतदाता बन सकते हैं. लोगों का मानना है कि मतदाता बनने के लिए आने वाले आवेदन में निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा पहचान कर ली जाती है कि कौन लोग उसे समर्थन दे सकता है. उनकी हीं वे स्वीकृति देते हैं. विपक्षी लोगों का आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाता है. जिसके कारण विपक्षी खेमे में मतदाता की संख्या कम रहने के कारण फिर से उसी अध्यक्ष की जीत हो जाती है. सौरबाजार में अधिकांश पंचायतों में लगातार एक हीं व्यक्ति अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होते आ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें