पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित, 29 को होगा मतदान व मतगणना
सका फैसला आगामी 29 नवंबर को होने वाले मतदान में मतदाताओं को करना है
पतरघट प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पैक्स चुनाव के लिए चुनाव मैदान में खडे अभ्यर्थियों के बीच शुक्रवार की देर शाम प्रखंड सभा भवन में प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया गया. क्षेत्र के नौ पैक्सों में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में 37 प्रत्याशी खड़े हैं. जबकि सदस्य पद के लिए 87 अभ्यर्थियों में 63 सदस्य निर्विरोध घोषित होने के बाद चुनाव मैदान में शेष बचे 24 सदस्यों के बीच प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया गया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी पुलक कुमार ने बताया कि पतरघट से अध्यक्ष पद के लिए अमित कुमार, मिथिलेश कुमार, मुरली कुमार यादव, राजेश कुमार रंजन, मो शाकिर, पस्तपार पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए निर्वतमान पैक्स अध्यक्ष उत्तम कुमार, मो जहमुद आलम, ध्रुव कुमार सिंह हैं. जबकि किशनपुर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए शेखर प्रसाद यादव, सुरेश यादव, जम्हरा से अध्यक्ष पद के लिए अविनाश कुमार, कौशल किशोर सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, मोहन कुमार सिंह, रमेश मंडल, संजीव कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, धबौली दक्षिणी से अध्यक्ष पद के लिए रूद्रानंद कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, सुधीर यादव, धबौली पूर्वी से अध्यक्ष पद के लिए चंद्रहास यादव, दामोदर यादव, निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, धबौली पश्चिमी से अध्यक्ष पद के लिए अभिनव कुमार सिंह, काजल कुमारी, नवल-किशोर चौधरी उर्फ मुन्ना चौधरी, रघुनंदन सिंह उर्फ छोटू सिंह, पामा से अध्यक्ष पद के लिए अमरेंद्र कुमार झा उर्फ बंटू झा, निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह, गजेंद्र कुमार सिंह, दयानंद सिंह, मनीष कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, राज किरण कुमार, शशि कुमार सुमन, गोलमा पूर्वी से अध्यक्ष पद के लिए राजेश यादव उर्फ पिंटू यादव, सच्चिदानंद यादव चुनाव मैदान में खड़े हैं. वहीं किशनपुर से अध्यक्ष पद से अनीता देवी, धबौली पूर्वी से अध्यक्ष पद से नीतीश कुमार एवं सदस्य पद राकेश कुमार, धबौली पश्चिमी से अध्यक्ष पद से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा एवं सदस्य पद से सुषमा देवी, धबौली दक्षिण से अध्यक्ष पद से रेखा देवी, गोलमा पूर्वी से सदस्य पद से मधु कुमारी एवं पामा पंचायत से सदस्य पद से विपुल कुमार सिंह एवं पूनम देवी ने नामांकन पत्र वापस ले लिया. पैक्स चुनाव में इस बार कई जगहों पर भाई भाई एवं चाचा भतीजा एक दूसरे को जबर्दस्त चुनावी टक्कर देने की जुगाड़ में लगे हैं. इस बार देखना दिलचस्प होगा की बड़े भाई छोटे भाई को एवं चाचा भतीजा को चुनावी अखाडें में किसका पलड़ा भारी रहेगा. इसका फैसला आगामी 29 नवंबर को होने वाले मतदान में मतदाताओं को करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है