बिजली के खंभे में उतरा करेंट, संपर्क में आने से दुधारू पशु की मौत
बिजली के खंभे में उतरा करेंट, संपर्क में आने से दुधारू पशु की मौत
परेशान पशुपालक ने बिजली कंपनी के कर्मी पर लगाया लापरवाही का आरोप सलखुआ . थाना क्षेत्र के उटेसरा पंचायत के पचखुटिया बहुअरवा भरना में शनिवार की देर संध्या बिजली के खंभे में रिटर्निंग करेंट उतर आया, जिसके संपर्क में आने से एक पशु की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उटेसरा वार्ड नंबर 07 पचखुटिया निवासी रवि भूषण कुमार रजक अपने मवेशी को बहियार से घास खिला कर शनिवार की देर संध्या घर लौट रहा था. रास्ते में एक बिजली के पोल के पास लगे तार के संपर्क में आ गया. जिससे देखते ही देखते भैंस जमीन पर गिर गयी. आसपास के लोगों ने देखा तो बिजली मिस्त्री को फोन करके लाइन कटवाया. तब तक भैंस की मौत हो गयी. घटना की सूचना अंचलाधिकारी को दी गयी. सीओ पुष्पांजलि कुमारी ने बताया कि पशुपालक को मृत मवेशी का पोस्टमार्टम कराने तथा थाना को सूचना देने को कहा गया है. हल्का कर्मचारी को भी जांच का आदेश दिया गया है. परिजन व ग्रामीणों ने इसे बिजली विभाग की लापरवाही बताया तथा मुआवजे की मांग की है. फाइनेंस कंपनी की बाइक से एक लाख से अधिक राशि की चोरी सलखुआ . थाना क्षेत्र के सलखुआ डीह गांव में फाइनेंस कंपनी का रुपये इकट्ठा करने गये कर्मचारी की बाइक से एक लाख रुपये से अधिक की राशि की चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया गया है कि वारदात को अंजाम देने के बाद चोर फरार हो गया. पीड़ित सुपौल जिला के किसनपुर थाना अंतर्गत बैजनाथपुर गांव निवासी राजेश कुमार का पुत्र संजीव कुमार है. जो एलएंडटी फाइनेंस कंपनी सलखुआ ब्रांच में लोन ऑफिसर के पद पर कार्यरत है. उसके द्वारा थाना को दिये आवेदन में बताया गया है कि शनिवार की शाम वह गांवों से समूह की महिलाओं से कलेक्शन करते हुए सलखुआ डीह टोला गया था. सड़क के किनारे बाइक खड़ी कर पार्टी से मिलने चला गया. 10 मिनट में लौट कर आया तो देखा बाइक की डिक्की में रखा बैग गायब है. जिसमें एक लाख 19 हजार रुपये नकदी थी, वह भी गायब थी. इस आशय का आवेदन थाना को दिया गया है. थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बहुत जल्द उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है