2850 बकायेदार उपभोक्ताओं के नवंबर में काटे गये विद्युत कनेक्शन

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के बिजली बिल भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली कनेक्शन युद्ध स्तर पर काटी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 6:07 PM

सहरसा. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के बिजली बिल भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली कनेक्शन युद्ध स्तर पर काटी जा रही है. बिजली कंपनी ने इसके लिए अभियान तेज कर दिया है. बकायेदार उपभोक्ताओं के परिसर पर विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मी जाकर बकाया विपत्र की राशि जमा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं व विपत्र की राशि जमा नहीं करने पर उनका विद्युत संबंधन अस्थायी रूप से विच्छेद की जा रही है. वित्तीय वर्ष के अंत में राजस्व का लक्ष्य पूरा करने के लिए बिजली कंपनी ने यह अभियान शुरू किया है. कार्यपालक विद्युत अभियंता सहरसा अमित कुमार ने बताया कि जो उपभोक्ता किस्त में बकाये की राशि को जमा करना चाहते हैं वो विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा कार्यालय से संपर्क स्थापित कर किस्तीकरण करा सकते हैं. उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन बकाया राशि रहने के कारण कटने के बाद फिर से विद्युत कनेक्शन बहाल करने के लिए रिकनेक्शन शुल्क जमा करना होगा. इसमें रिकनेक्शन शुल्क सिंगल फेज के उपभोक्ताओं को एक सौ रुपये, तीन फेज को दो सौ रुपये व एलटीआइएस छोटा इंडस्ट्री को नौ सौ रुपये लगेंगे. शीर्ष कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को अब किस्तों में बकाया राशि जमा करने की सुविधा दी गयी है. उपभोक्ता विद्युत संबंधन विच्छेदन से बचना चाहते हैं तो सभी अपना विद्युत विपत्र की राशि प्रत्येक माह जमा करें. अन्यथा विद्युत संबंधन काट दिया जायेगा. विद्युत कनेक्शन कटने के बाद बकाया राशि जमा नहीं करने के कारण बिहार व उड़ीसा लोक मांग वसूली अधिनियम 1914 के तहत नीलाम पत्र पदाधिकारी के यहां नीलामवाद दायर कर दिया जायेगा. फोटो – सहरसा 02 – विद्युत कार्यपालक अभियंता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version