सहरसा . विद्युत अधीक्षण अभियंता सह डीजीएम कोसी विद्युत आपूर्ति क्षेत्र संतोष कुमार ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार पंचायत स्तर पर विद्युत उपभोक्ता के सहूलियत के लिए नौ से दिसंबर से 14 दिसंबर तक विद्युत विभाग द्वारा विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा. इस कैंप में कनीय विद्युत अभियंता आपूर्ति के साथ कनीय विद्युत अभियंता राजस्व व सहायक सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक मौजूद रहेंगे. इसके लिए उन्होंने कोसी प्रमंडल के तहत सभी कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस अवसर पर वरीय प्रबंधक राजस्व विद्युत आपूर्ति अंचल सहरसा दीपक कुमार ने बताया कि कोसी कमिश्नरी के तीनों जिला सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा में पंचायत स्तर पर आयोजित विशेष कैंप में विद्युत उपभोक्ताओं के विभिन्न शिकायत, विद्युत आपूर्ति, स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायत, विद्युत विपत्र सुधार, विपत्र भुगतान, नए विद्युत संबंध, कृषि के लिए विद्युत संबंध, खराब मीटर को बदलने एवं अन्य प्राप्त आवेदन का त्वरित निष्पादन किया जायेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी सहायक विद्युत अभियंता एवं विद्युत कार्यपालक अभियंता कैंप का भ्रमण एवं अनुश्रवण करेंगे. उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि इसमें भाग लेकर अधिक से अधिक लाभ उठायें. विद्युत अधीक्षण अभियंता एवं वरीय प्रबंधक राजस्व द्वारा कैंप का समय समय पर निरीक्षण किया जायेगा. विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि कैंप के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. कैंप से सफल आयोजन के लिए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार के साथ माइकिंग भी की जा रहा है. उन्होंने इस कैंप के माध्यम से सभी उपभोक्ताओं को लाभ उठाने के साथ बकाया बिजली बिल जमा करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है