40 दिनों से ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने की जगह तलाश रहा बिजली विभाग

40 दिनों से ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने की जगह तलाश रहा बिजली विभा

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 6:38 PM

अमृत भारत का काम अटका,डेढ़ महीना पहले ही रेल विभाग ट्रांसफार्मर हटाने के लिए जिला प्रशासन को करा चुका है अवगत ट्रांसफार्मर हटाने के बाद अमृत भारत योजना के तहत वहां बनेगा मेन एंट्री गेट अगस्त महीने में निर्माण कार्य करना है पूरा बिजली विभाग की लापरवाही से निर्माण कार्य में हो रही देरी प्रतिनिधि, सहरसा अमृत भारत योजना के तहत सहरसा जंक्शन पर चल रहे निर्माण कार्य में बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर बाधक बन रहा है. इस वजह से निर्माण कार्य अटक गया है. डेढ़ महीना पहले ही रेल विभाग जिला बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर हटाने के लिए मामले में अवगत करा चुका है. लेकिन बिजली विभाग 40 दिनों से ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने की जगह तलाश रहा है. लेकिन अब तक बिजली विभाग को कोई जगह नहीं मिल सकी है. ऐसे में अमृत भारत योजना के तहत सहरसा जंक्शन पर चले निर्माण कार्य में ट्रांसफार्मर को लेकर बाधा उत्पन्न हो गयी है. जिस वजह से मेन एंट्री गेट का निर्माण कार्य रुका पड़ा है. दरअसल चांदनी चौक के पास रेलवे के मेन एंट्री गेट का निर्माण होना है. जब यात्री ट्रेन से उतरेंगे तो रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया से गुजरी पाथ वे से चांदनी चौक होकर सीधा महावीर चौक निकल जायेंगे. जबकि इससे पूर्व पिछले महीने ही चांदनी चौक के पास रेल परिक्षेत्र में आने वाली सभी दुकानों को दूर कर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. ताकि मेन एंट्री गेट बनाया जा सके. लेकिन चांदनी चौक के पास ही रेल परिक्षेत्र में जिला प्रशासन विद्युत विभाग का एक बड़ा ट्रांसफार्मर है. जिसे हटाने के लिए रेल संबंधित विभाग और कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारी जिला प्रशासन को कई बार लिखित में अवगत करा चुका है. लेकिन जिला प्रशासन इस दिशा में कोई एक्शन नहीं ले रहा. जिससे अमृत भारत योजना निर्माण कार्य अटका पड़ा है. जबकि अगस्त में निर्माण कार्य को पूरा करना है. ट्रांसफार्मर की वजह से निर्माण कार्य में देरी हो रही है. यहां बता दें कि वर्ष 2024 अगस्त तक सहरसा जंक्शन नये स्वरूप में दिखेगा. माॅनसून शुरू होने तक निर्माण कार्य पूरे होने की संभावना है. हालांकि 60 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. नये भवन की झलक अब पूरी तरह से दिखने लगी है. सहरसा जंक्शन पर अमृत भारत योजना का वर्क ओम कंस्ट्रक्शन के जिम्मे दिया गया है. यहां बता दें कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत सहरसा जंक्शन सहित देश भर के कई रेलवे स्टेशन का आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास करने का काम जोर शोर से चल रहा है. फिलहाल सहरसा जंक्शन पर युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है. ओम कंस्ट्रक्शन के नरेंद्र प्रसाद और राजेश कुमार की मॉनिटरिंग में युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य जारी है. इन पुनर्विकास स्टेशनों पर स्टेशनों पर नई आधुनिक यात्री सुविधा के साथ-साथ मौजूद सुविधाओं का उज्जवल किया जायेगा. आवश्यकता अनुसार बदलाव किया जायेगा. अमृत भारत योजना के तहत उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं में आवश्यक संरचनाओं को हटाकर रचनाकार रेलवे स्टेशन तक सुगम पहुंच बेहतर प्रकाश व्यवस्था, बेहतर कौन कोर्स एरिया, उन्नत पार्किंग, दिव्यंजनों को अनुकूल बुनियादी ढांचा एवं हरित ऊर्जा से से पर्यावरण अनुकूल भवन आदि शामिल है. नये रास्ते से होगी निकासी द्वार सर्कुलेटिंग एरिया पार्किंग से माल गोदाम एरिया तक 150 मीटर लंबा पाथ वे का निर्माण कराया जायेगा, जो कि चांदनी चौक तक नये रोड से जुड़ जायेगा. इसी गेट पर यात्रियों के लिए निकासी द्वार होगा. वर्तमान में जो प्रवेश द्वार है, यहीं पर नये मॉडल लोक में प्रवेश द्वार होगा. सब्जी मंडी से आने वाले यात्री सर्कुलेटिंग एरिया होकर पाथ वे से सीधा तीसरी फुट ओवर ब्रिज के पास उतरेंगे और प्लेटफार्म पर सीधा जायेंगे. वहीं वाहन पाथ वेज से कनेक्ट नई सड़क से सीधा चांदनी चौक की ओर निकल जायेंगे. एंट्री के लिए होंगे तीन गेट सहरसा शहर से रेलवे स्टेशन आने के लिए तीन मुख्य गेट बनाया जायेगा. पूर्व में दो ही गेट का प्लान था. अब तीन मुख्य गेट बनाये जायेंगे. जिससे यात्री रेलवे परिक्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे. तीनों गेट पश्चिम दिशा से होगी. निर्माण कार्य में हो रही देरी पहला गेट वर्तमान में जो पश्चिम दिशा से स्टेशन प्रवेश होता है, वहां बनेगा. दूसरा गेट चांदनी चौक के कॉर्नर पर बनेगा. इसके लिए विद्युत विभाग को चांदनी चौक के पास से दो ट्रांसफार्मर हटाने के लिए रेलवे ने पत्र लिखा है. ताकि रेलवे अपनी जमीन को अधिग्रहण कर वहां गेट बना सके. वहीं तीसरा गेट माल गोदाम के पास से होगा. फोटो – सहरसा 17 – अड़ंगा बना ट्रांसफार्मर. जानकी एक्सप्रेस में एसीएम के निरीक्षण से हड़कंप प्रतिनिधि, सहरसा एसीएम के सहरसा आते ही सभी रेलखंड पर चेकिंग व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. सोमवार को जयनगर से मनिहारी जाने वाली जानकी एक्सप्रेस में सहरसा जंक्शन पर एसीएम आरके सिन्हा और समस्तीपुर डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव ने स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया. इसके तहत महिला कोच, दिव्यांग कोच और एसएलआर कोच में अवैध रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद गरीब रथ, इंटरसिटी एक्सप्रेस, जनहित एक्सप्रेस में भी चेकिंग अभियान चलाया गया. खबर लिखे जाने तक यह अभियान जारी था. फोटो – सहरसा 16 – जांच करते एसीएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version