विद्युत विभाग के अधिकारियों ने किया छठ घाट का निरीक्षण, छठ घाटों पर कर्मियों को किया गया प्रतिनियुक्त
विद्युत अनुरक्षण एवं संपोषण संबंधित कार्यों का निरीक्षण के लिए कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है
सहरसा लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर कार्यपालक विद्युत अभियंता सहरसा अमित कुमार ने बुधवार को नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम मे छठ घाट स्थल पर बिजली व्यवस्था व छठ व्रतियों की सुविधाओं की जानकारी ली. कार्यपालक विद्युत अभियंता ने बताया कि आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व पर व्रतियों को छठ घाटों पर विद्युत संबंधी किसी तरह की परेशानी नहीं हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. विद्युत अनुरक्षण एवं संपोषण संबंधित कार्यों का निरीक्षण के लिए कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नियंत्रण कक्ष दो दिनों सात एवं आठ नवंबर के लिए बनाये गए हैं. इस दौरान निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सहरसा शहरी, सहरसा ग्रामीण एवं सौरबाजार के विभिन्न प्रशाखा क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर भी कर्मियों को विभाग के द्वारा दिए गए ड्रेस गुलाबी कलर एवं ब्लू कलर के जैकेट के साथ प्रतिनियुक्त की गयी है. जो नियंत्रण कक्ष से समन्वय स्थापित करते निर्वाध विद्युत आपूर्ति बहाल करने में सहयोग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है