एक दर्जन गांव में बिजली आपूर्ति ठप, विभाग बना लापरवाह

एक दर्जन गांव में बिजली आपूर्ति ठप, विभाग बना लापरवाह

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 5:44 PM

नवहट्टा . कोसी पूर्वी तटबंध के अंदर पिछले एक सप्ताह से बिजली की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है. जहां 24 घंटे में 2 घंटे भी बिजली आपूर्ति सही से नहीं की जा रही है. बताते चलें कि पिछले एक सप्ताह से प्रखंड क्षेत्र के डरहार पीएसएस से बिजली आपूर्ति लगभग ठप पड़ी हुई है. जहां बिजली विभाग कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है. जिससे डरहार पीएसएस क्षेत्र में आटा चक्की, जल नल योजना की पानी सप्लाई ठप है. वहीं विभिन्न कंपनियों के लगे मोबाइल नेटवर्क सप्लाई का टावर भी बंद पड़ा है. जहां लोगों को मोबाइल, इंटरनेट व उमस भरी गर्मी में पंखा से वंचित होना पड़ रहा है. जहां लोगों की समस्या है कि जेई द्वारा लोगो का फोन भी नहीं उठाया जाता है. इस बाबत डरहार जेई निकेश्वर कुमार से बात हुई तो उन्होंने दिलचस्पी नहीं लेते हुए कहा कि अच्छा देखते हैं और फोन काट दिया. नाबालिग लड़की को भगाने के जुल्म में आरोपित को भेजा जेल सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के सहरबा गांव से भगायी गयी लड़की के आरोपित लड़का को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष दयानंद कुमार ने बताया कि लड़की के पिता के आवेदन पर सिमरी बख्तियारपुर निवासी सोनू कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है. वहीं लड़की का 164 का बयान दर्ज करवाया जा रहा है. न्यायालय के निर्देशानुसार आगे की करवाई की जायेगी. निधन पर शोकसभा आयोजित सहरसा . यूवीके कॉलेज कडामा के संस्थापक प्राचार्य सह अनुदानित महाविद्यालय संघ के प्रदेश महासचिव प्रो डॉ माधवेंद्र झा की पत्नी सह संस्थापिका श्रीकृष्णा विश्वविद्यालय डॉ सुनीता झा के आकस्मिक निधन पर सोमवार को लक्ष्मीनाथ महाविद्यालय में शोकसभा आयोजित की गयी. शोकसभा में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी. शोकसभा में प्रो लोकेश चंद्र खां, प्रो शचीन्द्र झा, प्रो प्रकाश चंद्र खां, प्रो सुबोध कुमार मिश्र, प्रो धर्मेंद्र कुमार खां, प्रो पवन कुमार, प्रो रीना कुमारी, प्रो कल्पना, प्रो प्रेम कुमारी, प्रो ललित नारायण मिश्र, प्रो मणि भूषण, प्रो प्रकाश चंद्र मिश्र, राहुल कुमार, गौरव मिश्र, रोहित कुमार खां, अजित खां, प्रो हरे राम झा, अरूण शर्मा सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version