अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला कमेटी की हुई बैठक सहरसा भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला कार्यालय बटराहा में बुधवार को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला कमेटी की बैठक जिला सचिव अनिता देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते एडवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने कहा कि केंद्र की भाजपा एवं राज्य की नीतीश कुमार की सरकार रोजगार एवं महिलाओं के विकास का दंभ भर रही है. वहीं स्वयं सहायता समूहों एवं माइक्रो फाइनेंस को नन बैंकिंग और एनजीओ के माध्यम से सहायता के नाम पर गरीब महिलाओं को भयंकर कर्ज के जाल में फंसाया जा रहा है.
Women Debt Relief Movement: सरकार पर रोजगार और महिला विकास के वादे पूरे करने का दबाव
इन कंपनियों के वेतन भोगी लठैत कर्ज का किस्त वसूली के लिए महिलाओं पर दबाव डालते हैं, गाली गलौज, किस्त नहीं देने पर जबरन घर से कीमती समान उठा लेना आम बात है. कभी कभी महिलाएं एक लोन चुकाने के लिए दूसरे, तीसरे कंपनी या महाजन से लोन लेकर कर्ज के जाल में फंसकर आत्महत्या भी करने के लिए मजबूर हो जाती है. एडवा राष्ट्र व्यापी अभियान चलाकर लाखों करोड़ों महिलाओं को कर्ज से मुक्त करने के लिए संघर्ष चलायेगी. एडवा मांग करती है कि सरकार महिलाओं को रोजगार दे एवं समूह को सरकारी बैंक से ब्याज रहित महिलाओं को कर्ज दिलाए.
Women Debt Relief Movement: बैठक में शामिल प्रमुख सदस्य
इस मुद्दा को लेकर राज्य भर में सर्वे कर नौ अगस्त को एडवा की ओर से जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में चंद्रकाला देवी, कल्पना कुमारी, नूतन देवी, निलम देवी, हीरा देवी, शीला देवी, सरिता देवी, सोनामणी देवी, फुल देवी, रंजना देवी सहित अन्य मौजूद थे.