डीजे बजाने से रोकने पर इमरजेंसी सेवा बंद कर किया हंगामा
सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस द्वारा डीजे बजाने से रोकने पर सदर अस्पताल स्थित पारा मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने इमरजेंसी सेवा बंद कर जमकर हंगामा किया.
सदर अस्पताल स्थित पारा मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने जताया आक्रोश, प्रतिनिधि, सहरसा. सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस द्वारा डीजे बजाने से रोकने पर सदर अस्पताल स्थित पारा मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने इमरजेंसी सेवा बंद कर जमकर हंगामा किया. इस कारण इमरजेंसी सेवा के लिए आये मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि पारा मेडिकल के छात्र तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे. जिसे प्रशासन द्वारा रोक दिया गया. इससे आक्रोशित होकर पारा मेडिकल के छात्रों ने माॅडल अस्पताल के इमरजेंसी गेट को बंद कर दिया व बरामदे पर बैठ कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान मरीज व परिजन अस्पताल के अंदर कैद हो गये. इमरजेंसी में भर्ती करने के लिए आये मरीजों व छात्रों के बीच जमकर झड़प हुई. करीब एक घंटे के बाद छात्रों द्वारा जबरन अस्पताल परिसर से डीजे बजा कर मूर्ति विसर्जन किया गया. फोटो – सहरसा 31 – सदर अस्पताल की इमरजेंसी सेवा बंद कर छात्रों ने किया प्रदर्शन.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है