Loading election data...

परिवार नियोजन कार्यक्रम में जिले के बेहतर प्रदर्शन पर बल

जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा मंगलवार को रेडक्रॉस सोसायटी में जिला स्तरीय परिवार नियोजन सामग्री की ऑनलाइन मांग (एफपीएलएमआईएस) को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:20 PM
an image

प्रतिनिधि, सहरसा. जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा मंगलवार को रेडक्रॉस सोसायटी में जिला स्तरीय परिवार नियोजन सामग्री की ऑनलाइन मांग (एफपीएलएमआईएस) को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएस डॉ कात्यायनी मिश्रा ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएस ने परिवार नियोजन कार्यक्रम में जिले के बेहतर प्रदर्शन पर बल देने का निर्देश दिया. वहीं मौजूद कर्मियों को परिवार नियोजन कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने का भी निर्देश दिया. मौके पर मौजूद अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर मोहन, डीपीओ विनय रंजन, डीसीएम राहुल किशोर, जिला अकाउंट प्रबंधक सनोज कुमार, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी प्रणव कुमार, जिला भंडारपाल धर्मेंद्र कुमार और पीएसआई इंडिया के सीनियर एफपीसी प्रफुल्ल कुमार शर्मा के अलावे प्रखंड स्तरीय प्रतिभागी जिनमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक, भंडारपाल, काउंसलर सहित पीरामल हेल्थ केयर से नसरीन बानो एवं अखिलेश कुमार ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में पीएसआई इंडिया के जिला प्रबंधक मासूम इकबाल एवं डीएम व ईओ प्रणव कुमार सिंह ने प्रशिक्षक के रूप में पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version