19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिषी में रोजगार मेला का आयोजन 25 को

महिषी में रोजगार मेला का आयोजन 25 को

बीडीओ ने प्रचार गाड़ी को दिखाई हरी झंडी सहरसा . जिले के महिषी प्रखंड स्थित लहटन चौधरी कॉलेज केंपस बलवाहाट में 25 अक्तूबर को जीविका द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है. जिसमें क्षेत्र के सभी बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त करने का सुनहरा मौका मिलेगा. इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को विभिन्न कंपनियों से जोड़ना है. जिससे वे रोजगार प्राप्त कर अपने भविष्य को सशक्त बना सके. आयोजन में भाग लेने वाले युवक-युवतियों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिलेंगे. जिससे उनके कौशल एवं योग्यता का सही उपयोग हो सकेगा. मेले की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचार गाड़ी को प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर बीपीएम आशीष ठाकुर, रोजगार प्रबंधक राकेश कुमार, टीओ रंजन कुमार, एलएचएस शशिभूषण, कार्यालय सहायक निशा, एमआईएस तालीम समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे. प्रचार गाड़ी अगले दो दिनों तक महिषी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में घूमकर रोजगार मेले की जानकारी प्रसारित करेगी. जिससे अधिक से अधिक युवक-युवतियां इस मेले में भाग ले सकें. महिषी प्रखंड के सभी पंचायतों में प्रचार-प्रसार कर युवाओं को इस आयोजन से अवगत कराया जायेगा. यह रोजगार मेला युवाओं के लिए एक अनूठा अवसर है. जहां वे विभिन्न कंपनियों और संस्थानों से सीधे संपर्क कर सकते हैं और अपने लिए रोजगार का विकल्प चुन सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें