5 दिसंबर तक अतिक्रमित भूमि खाली कर दे अतिक्रमणकारी : ईओ

5 दिसंबर तक अतिक्रमित भूमि खाली कर दे अतिक्रमणकारी : ईओ

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 6:35 PM
an image

पुरानी बाजार के निकट नप कार्यालय से सटे भूमि पर बसे लोगों को दी चेतावनी सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार के निकट नप कार्यालय से सटे भूमि पर अतिक्रमण कर घर, दुकान आदि बना अतिक्रमण करने वालों अतिक्रमणकारियों को नप द्वारा नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया है. नप द्वारा लगभग एक दर्जन अतिक्रमणकारियों को दिये गये नोटिस में कहा गया है कि मौजा बख्तियारपुर थाना नंबर 64, खेसरा 577 मे अवैध रूप से 708 वर्गफीट भूमि को अतिक्रमण कर चाय व गुटखा का चदरा एस्बेस्टेस का घर एवं टट्टी से घेर लिया गया है. अतिक्रमण करने वाले सात दिनों के अंदर अमीन द्वारा चिन्हित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करना सुनिश्चित करें अन्यथा नगर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई की जायेगी. इस क्रम में होने वाले नुकसान की जवाबदेही अतिक्रमणकारियों की होंगी एवं अतिक्रमण हटाने मे व्यय राशि की वसूली अतिक्रमणकारियों से की जायेगी. आवास योजना के लाभुकों को भी नोटिस नगर परिषद कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर द्वारा 708 वर्गफीट अतिक्रमित भूमि को खाली कराने को लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को भी नोटिस दे दिया गया है. वहीं नप द्वारा दिये गये नोटिस के बाद अतिक्रमणकारियों में मायूसी छा गयी है. अतिक्रमणकारियों के मुताबिक बीते कई वर्षो से हम दुकान और घर बना कर रहते आये हैं. अब यदि हमारे दुकान और घर पर बुलडोजर चलेगा तो हम इस कंपकंपाती ठंड में सड़क पर आ जायेंगे. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने कहा कि लगभग एक दर्जन लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया है. आगामी पांच दिसंबर तक अतिक्रमित भूमि से अतिक्रमण हटा लेने को कहा गया है. अन्यथा अतिक्रमण हटा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version