रमेश झा महिला महाविद्यालय के सामने अतिक्रमणकारियों का कब्जा, छिनतई की बढ़ गयी है घटना
रमेश झा महिला महाविद्यालय के सामने अतिक्रमणकारियों का कब्जा
सहरसा. शहर के वीर कुंवर सिंह चौक से आगे रमेश झा महिला महाविद्यालय के सामने अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है. महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर ठेला लगाकर गोलगप्पे वाले व सड़क के आगे अनाधिकृत रूप से सरकारी जमीन पर दुकान बनाकर अतिक्रमण कर ऑनलाइन दुकान खोलकर डेरा जमाये बैठे हैं. जिस कारण छात्राओं को महाविद्यालय आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अतिक्रमण के कारण महाविद्यालय के सामने जाम की समस्या हो जाती हैं. जाम का फायदा उठाकर चोरी की घटनाएं भी हो रही है. विगत दिनों जाम का फायदा उठाकर चोर एक महिला का गले से सोने का चेन छीनकर फरार हो गया था. वहीं एक छात्रा का मोबाइल लेकर फरार हो गया था. कई छात्राओं ने नाम नहीं छपाने के शर्त पर बताया कि दुकान में कई लड़का बैठकर गलत कमेंट भी करते रहता है. लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. छात्राओं ने कहा कि जल्द से जल्द महाविद्यालय के आगे से अतिक्रमण को हटाया नहीं गया तो छात्राएं अब आंदोलन के लिए बाध्य होगी. प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देकर महाविद्यालय के आगे से अतिक्रमण को हटाने की सख्त आवश्यकता है. नहीं तो कभी भी कोई बड़ी अनहोनी घटना घट सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है