मुख्य सड़कों पर दूसरा दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
मुख्य सड़कों पर दूसरा दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
सहरसा . नगर निगम क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कवायद दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. नगर निगम, आरसीडी व जिला प्रशासन के सहयोग से वीर कुंंवर सिंह चौक से समाहरणालय जाने वाली मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाया गया. हालांकि दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने की खानापूर्ति की गयी. पहले दिन सोमवार को भी कुछ दुकानों को हटाकर खानापूर्ति की गयी थी. खाली पड़े अवैध दुकानों पर बुलडोजर चला अतिक्रमण मुक्त कराया गया. नगर निगम अधिकारियों व यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बलों के सहयोग से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया. पूर्व से अतिक्रमण हटाने की घोषणा को देखते अवैध दुकानदारों ने अपनी दुकानों को पूर्व ही हटा लिया था. जिससे दूसरे दिन पुलिस बलों को कोई खास परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. सिर्फ तैयार घरों व दुकानों को बुलडोजर व निगम कर्मियों के सहयोग से हटा दिया गया. नगर उपायुक्त अनुभूति श्रीवास्तव ने बताया कि वीर कुंवर सिंह चौक से जयप्रकाश उद्यान तक अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलायी गयी है. शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर यह अभियान आगे भी चलता रहेगा. अगले दो दिनों तक अतिक्रमण हटाया जायेगा. मौके पर यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार सहित बडी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है