सिमरी बख्तियारपुर में कल चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

सिमरी बख्तियारपुर में कल चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 5:35 PM

सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान राजस्व अधिकारी खुशबू कुमारी और सीओ शुभम वर्मा दंडाधिकारी किये गये नियुक्त सिमरी बख्तियारपुर. पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के रेल फाटक संख्या 16 सी एवं 17 सी से गुरुवार को एक बार फिर से रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. इसको लेकर रेलवे द्वारा पूर्व में भी रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. लेकिन कुछ कारणवश अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया एक दिन में पूरी नहीं की जा सकी थी. जिसके बाद रेलवे ने एक फिर से अतिक्रमण हटाने को लेकर समय निर्धारित किया. अब गुरुवार को एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. इसको लेकर सिमरी बख्तियारपुर सीओ शुभम वर्मा व राजस्व अधिकारी खुशबू कुमारी को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है. कल सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक अभियान चलेगा. इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ रेल पुलिस तैनात रहेगी. बताते चलें कि रेल फाटक संख्या 16 सी से 17 सी तक रेलवे की जमीन पर वर्षों से लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर झुग्गी झोपड़ी और दुकान बनाकर रह रहे हैं. कुछ अतिक्रमण हटाया गया है और बाकी बचे अतिक्रमित भूमि को कल रेलवे द्वारा खाली कराया जायेगा. मालूम हो कि अब अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर नये स्टेशन भवन निर्माण कार्य चल रहा है और रेलवे स्टेशन को सुंदर बनाने के उद्देश्य से रेल प्रशासन रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया है. अभी अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन का निर्माण कार्य जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version