विरोध के बावजूद खाली कराया अतिक्रमण
विरोध के बावजूद खाली कराया अतिक्रमण
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माण में बाधा पहुंचा रहे अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर सौरबाजार . मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से बन रही सड़क बनने में बाधा पहुंचा रहे अतिक्रमणकारियों पर सोमवार को प्रशासन द्वारा बुलडोजल चलाया गया. अंचलाधिकारी विद्याचरण के नेतृत्व में बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तीरी पंचायत के धनछोहा गांव स्थित पासवान टोला होते बरेबा की ओर जाने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनने वाली सड़क कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण नहीं बन पा रही थी और लंबे समय से अवरुद्ध थी. जिसे सोमवार को अंचलाधिकारी विद्याचरण और बैजनाथपुर थाना पुलिस के सहयोग से बुलडोजर चलाकर खाली कराया गया. हालांकि अतिक्रमण खाली करने पहुंचे अंचलाधिकारी और पुलिस प्रशासन को अतिक्रमणकारियों और ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. सोमवार को पूरी तरह अतिक्रमण खाली नहीं हो पाया था. जिस पर प्रशासन ने मंगलवार को अतिक्रमण खाली कराया. यह सड़क तीरी पंचायत के कई गांवों को सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएचआई से जोड़ती है. जिसके कारण यह महत्वपूर्ण मानी जाती है. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली यह सड़क एक करोड़ 75 लाख की लागत से बनायी जा रही है. जिसका वर्ष 2021 में निर्माण कार्य शुरू कराया गया था. लेकिन इस सड़क का अधिकांश हिस्सा अतिक्रमण की चपेट में रहने के कारण सड़क के निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो पाया था. अब ग्रामीणों को उम्मीद जगी है कि अतिक्रमण खाली होने के बाद यह सड़क पूरी तरह तैयार हो जायेगी और लोगों को आवाजाही करने में सहूलियत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है