सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय में इंग्लिश क्लब का हुआ उद्घाटन
सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय में इंग्लिश क्लब का हुआ उद्घाटन
सहरसा . अभियंत्रण महाविद्यालय में इंग्लिश क्लब का उद्घाटन समारोह के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मो ताबिश रजा, अंकुर प्रियदर्शी, अनंत कुमार सर व नागमणि आलोक ने मिलकर इस क्लब की शुरुआत की. उद्घाटन समारोह के दौरान प्रो ताबिश रज़ा एवं प्रो अंकुर प्रियदर्शी ने छात्रों को संबोधित करते इंग्लिश क्लब के महत्व व इसके लाभ पर जोर दिया. उन्होंने छात्रों को इस क्लब का सदस्य बनने के लिए प्रेरित करते बताया कि यह क्लब ना केवल उनकी अंग्रेज़ी भाषा में दक्षता बढ़ाने में मदद करेगा. बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास व संचार कौशल को भी मजबूती प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि इंग्लिश क्लब छात्रों को एक मंच प्रदान करेगा. जहां वे आत्मविश्वास के साथ अंग्रेज़ी भाषा का प्रयोग कर सकेंगे. जो उनके भविष्य के लिए अत्यधिक लाभदायक सिद्ध होगा. वहीं प्रो अंकुर प्रियदर्शी ने क्लब द्वारा आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी व छात्रों को इसमें सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. यह क्लब छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी अंग्रेज़ी भाषा सुधारने व उसे एक नए स्तर पर ले जाने का अवसर प्रदान करेगा. समारोह के अंत में छात्रों ने इस पहल की सराहना की एवं बड़ी संख्या में क्लब में शामिल होने की इच्छा जताई. महाविद्यालय के इस नए प्रयास से छात्रों में उत्साह एवं उमंग का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है