सफल बच्चों का कराया गया नामांकन

सफल बच्चों का कराया गया नामांकन

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 6:03 PM

मेधा प्रतियोगिता परीक्षा पास कर विभिन्न स्कूल व कोचिंग संस्थानों में हुआ निशुल्क नामांकन सहरसा. सहरसा के मध्यम आय वर्ग के दसवीं व बारहवीं पास बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास अपने पहले ही वर्ष में आयोजित विभिन्न चरणों में हुई मेधा जांच प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर एक दर्जन से ज्यादा बच्चों को सहरसा के विभिन्न संस्थाओं में निशुल्क नामांकित करवाने में सफल रहा है. रविवार को संस्था द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार केशव कुमार झा, केशव कुमार ठाकुर, अमन कुमार, मयंक ठाकुर का नामांकन वेब क्लासेस में करवाया गया है. संस्था के संस्थापक अविनाश शंकर बंटी और ई मणिभूषण सिंह ने बताया कि प्रयास अपने प्रथम वर्ष में ही कई छात्रों को चुनकर उन्हें सफल तरीके से विभिन्न संस्थान व विद्यालयों से अध्ययन के लिए जोड़ा है. अब मेधा जांच प्रतियोगिता परिक्षा की तिथि 21 जुलाई को रखी गयी है. जिसमें बच्चे मेधा परीक्षा के जरिए अपने सफलता की कहानी फिर से लिख सकते हैं. इस मेधा परीक्षा में शामिल होने के लिए बच्चे बीएससी इंटरनेशनल व न्यू होराइजन इंटरनेशनल स्कूल के केंद्र पर परीक्षा फार्म जमा कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version