17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर घुस कर महिला के साथ की मारपीट

घर घुस कर महिला के साथ की मारपीट

बनमा ईटहरी. थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में बकरी के विवाद में गाली-गलौज करने से मना करने पर विपक्षी के जबरन घर घुस कर महिला के साथ मारपीट कर जख्मी करने का मामला सामने आया है. जिसमें महिला के साथ देवर भी जख्मी हो गया है. घटना बुधवार की देर शाम की बतायी जा रही है. इधर जख्मी महिला किरण देवी पति मनटुन यादव के देवर रणवीर यादव ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि बकरी के विवाद को लेकर मेरी भाभी के साथ विपक्षियों द्वारा गाली-गलौज किया जा रहा था. जिसका विरोध किया तो भाभी के साथ ग्रामीण समगम कुमार, अमरजीत कुमार, बबन कुमार, देवेश यादव, मेगा यादव, सुभाष यादव, राजा कुमार, बिट्टू कुमार अचानक घर घुस गया और मारपीट करने लगा. बचाने आये मेरे भाई के साथ भी मारपीट की. जिससे मेरी भाभी किरन देवी बुरी तरह ज़ख़्मी हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा राज लाया गया. जहां जख्मी की स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है. पंद्रह लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार महिषी. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी घेराबंदी में पंद्रह लीटर देसी शराब के संग तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी के निर्देश पर एएसआई ओम प्रकाश राम ने सदल बल मुरली मोड़ के समीप खजुराहा निवासी सिंटू चौपाल उर्फ लहटन को शराब के संग दबोच उत्पाद अधिनियम में भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें