78 लीटर देसी चुलाई शराब समेत उपकरण बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
धबौली पूर्वी पंचायत स्थित मोरकही बस्ती से बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पस्तपार पुलिस ने 78 लीटर देसी चुलाई शराब सहित शराब बनाये जाने के विभिन्न उपकरण के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया
पतरघट. पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत धबौली पूर्वी पंचायत स्थित मोरकही बस्ती से बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पस्तपार पुलिस ने 78 लीटर देसी चुलाई शराब सहित शराब बनाये जाने के विभिन्न उपकरण के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष पस्तपार पंकज यादव ने बताया कि देसी शराब बनाये जाने सहित बिक्री के लिए भंडारण किए जाने की गुप्त सूचना पाकर उनके नेतृत्व में पुअनि प्रीति कुमारी पुलिस बल के साथ धबौली पूर्वी पंचायत स्थित मोरकाही बस्ती स्थित विशो यादव के घर पर पहुंचकर छापेमारी की, जहां पुलिस ने छापेमारी के दौरान उसके घर से प्लास्टिक के गैलन में रखे 78 लीटर देसी शराब बरामद किए जाने के साथ-साथ शराब बनाये जाने के विभिन्न उपकरणों में तीन गैस सिलेंडर, चूल्हा, एलिम्यूनियम का बड़ा हंडा, हंडी को पुलिस ने जब्त कर लिया तथा मौके से शराब तस्कर रूपेश कुमार पिता विशो यादव एवं सावन कुमारी पति सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिए जाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है